8 साल की लड़की का योन उत्पीड़न कर भागा था अबू धाबी, पुलिस ने वहीं से दबोचा…

rape case

नई दिल्ली। Rape Case : अक्सर कहा जाता है कि कानून कभी-कभी अपना काम करने में काफी देरी कर देता है. लेकिन देर से ही सही कानून अपना काम करता जरूर है. ऐसा ही एक मामला केरल के तिरुवंतपुरम में 3 साल पहले घटा था. बताया जा रहा है कि 3 साल पहले काट साल की युवती के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ करने वाला आरोपी फर्जी दस्तावेजों की मदद से अबू धाबी भाग गया था. जब पीड़िता के परिजन मामले को लेकर थाना और कोर्ट पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी. इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी के परिवार वालों और दोस्तों के संपर्क में थी लेकिन उसे पकड़ने के सारे प्रयास विफल हो जा रहे थे. कुछ दिनों पहले कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. जिसके बाद से पुलिस पर आरोपी को पकड़ने का दबाव बढ़ गया था.

Rape Case : अब इस मामले में जानकारी मिली है कि पुलिस में इस मामले के आरोपी को अंततः अबू धाबी से ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को केरल पुलिस तिरुवंतपुरम के पल्लीकल में ले आई है. यह पूरा मामला 2019 का बताया जा रहा है जब आरोपी ने 8 साल की युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया था. पीड़िता डर के मारे अपने मां-बाप को उस दिन नहीं बता सकी जिस दिन उसके साथ यह सब कुछ हुआ था. करीब 4 दिनों के बाद पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को पूरी बात बताई जिसके बाद परिवार पुलिस तक पहुंचा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आरोपी को पहले से इस बारे में शक था इसीलिए वह अबू धाबी फरार हो चुका था.

Must Read : बुमराह का जाना कम अखड़ेगा क्योंकि अब.…

Rape Case : इस बारे में जानकारी देते हुए तिरुवंतपुरम जिला प्रमुख शिप्ला दयावैया ने बताया कि कई प्रयास के बाद भी इसमें सफलता नहीं मिल पा रही थी. उन्होंने बताया कि फेविन उस समय देश छोड़कर भाग चुका था. पुलिस का कहना है कि आरोपी के सोशल मीडिया से यह बात की खबर लगी कि आरोपी अबू धाबी में है जिसके बाद अंततः उसे वहां से दबोच लाया गया. बता दें कि आरोपी की उम्र भी 30 वर्ष के करीब है और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह एक संपन्न परिवार से रिश्ता रखता है.

Must Read : नवंबर में होगा मतदान, जानें विधानसभा चुनाव 2022 का पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer