Pakistan Vs New Zealand: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम काफी बेहतर होती जा रही है। टीम ने बाबर आजम की अगुवाई में कई महत्वपूर्ण मैच ही नहीं बल्कि, कई सीरीज भी अपने नाम की है। अब पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर से अपनी ताकत को दर्शाया है। पाक टीम ने टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में मेजबान न्यूजीलैंड को 5 विकेट से रौंद दिया है। हालांकि, इस मैच में बाबर आजम बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन टीम को बड़ी कामयाबी दिला दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है।
तीन बॉल शेष रहते हासिल कर लिया लक्ष्य
मैच की शुरूआत न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी से हुई। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 163 रन बनाए। जिसे पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया।
All smiles for the victors 🏆✌️#PAKvNZ | #NZTriSeries pic.twitter.com/OV6HKUFhmL
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 14, 2022
ये भी पढ़ें:- इन हसीनाओं ने पतियों की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, ऐसे बनाया करवा चौथ
रिजवान ने 29 गेंदों पर ठोक डाले 34 रन
हालांकि, लक्ष्य साधने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम का नेतृत्व कर रहे बाबर आजम 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवैलियन चलते बने। जबकि, शान मसूद ने भी 21 गेंदें खेलकर केवल 19 रन बनाए। दोनों के जाने के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म को दिखाया और 29 गेंदों पर 34 रन ठोक डाले और टीम को जीत के करीब ले गए।
ये भी पढ़ें:- चंदा की ‘सफेद’ चांदनी में ‘लाल’ हो गई सपना, कुछ ऐसा रहा करवा चौथ कि…
𝐈𝐌𝐏𝐀𝐂𝐓 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 💫@mnawaz94 is the player of the #NZTriSeries final for his 22-ball 38 not out and figures of 1-33 🏅#PAKvNZ pic.twitter.com/Y0LkEyfTzw
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 14, 2022
इन्होंने कर दिखाई 26 गेंदों पर 56 रन की पार्टनरशिप
Pakistan Vs New Zealand: मोहम्मद रिजवान की मजबूती देने वाली पारी के बाद आगे का मोर्चा मोहम्मद नवाज और हैदर अली ने संभाला और 26 गेंदों पर ही 56 रन ठोक डाले। इस पार्टनरशिप ने न्यूजीलैंड के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। हैदर अली ने 15 गेंद पर 3 चौको और 2 छक्को की मदद से 31 रन तो वहीं, ऑलराउंडर नवाज ने 22 गेंदों पर 2 चौको और 3 छक्को की सहायता से 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। गौरतलब है कि, पाकिस्तान ने हाल ही में हुए एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को भी हराया था और अब टी20 विश्वकप में इंडिया और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होने वाले हैं।