नई दिल्ली। T20 Wrold Cup : भारतीय क्रिकेट टीम को उस समय बड़ा सदमा लगा था जब टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए थे. उस समय क्रिकेट के फैंस नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर बुमराह की जगह की भरपाई कैसे और कौन कर सकेगा. एक समय में यह बात भी खूब उठ रही थी कि जसप्रीत बुमराह की जगह पर मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. लेकिन ज्यादातर क्रिकेट फैंस और सिलेक्टर की निगाहें मोहम्मद शमी की कोरोना रिपोर्ट पर रुकी हुई थी. मोहम्मद शमी का T20 में शानदार रिकॉर्ड रहा है और हाल में संपन्न हुए आईपीएल में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है. अब इस संबंध में आधिकारिक घोषणा हो गई है कि जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी भारतीय टीम के साथ शामिल होंगे.
T20 Wrold Cup : BCCI चयनकर्ताओं ने यह बात साफ कर दी है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी भारतीय टीम में शामिल होंगे. BCCI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और वह ब्रिसबेन में होने वाले अभ्यास मैचों में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. बीसीसीआई के इस फैसले का सोशल मीडिया में भी खुले दिल से स्वागत किया जा रहा है.लोगों ने शमी के कोरोना महामारी से उठने के बाद राहत की सांस जरूर ली है.
🚨 NEWS 🚨: Shami replaces Bumrah In India’s ICC Men’s T20 World Cup Squad. #TeamIndia | #T20WorldCup
Details 🔽https://t.co/nVovMwmWpI
— BCCI (@BCCI) October 14, 2022
Must Read : T20 world cup 2022 में इस बार सबसे मजबूर होगी ये टीम…
T20 Wrold Cup : बता दें कि जब भारतीय टीम की घोषणा की गई थी तो मोहम्मद शमी का नाम पहले तीन रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल था. लेकिन बाद में उन्हें 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया. अब जब जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं है तो मोहम्मद शमी ही चयनकर्ताओं के पहले पसंद बन गए हैं. खैर, इस बात में तो कोई शक नहीं है कि बुमराह के बाद शमी ही ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास गति के साथ हुनर भी है.
Must Read : नवंबर में होगा मतदान, जानें विधानसभा चुनाव 2022 का पूरा कार्यक्रम