नई दिल्ली | Ekta kapoor High Court : एकता कपूर को अक्सर एक बोल्ड महिला के रूप में देखा जाता रहा है. उनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्मों में भी कई बार अश्लील सामग्रियों को लेकर विवाग हो जाते हैं. आपको बता दें कि OTT प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी भी उन्हीं के द्वारा शुरू किया गया है. इस प्लेटफॉर्म में भी जमकर अश्लील दृश्यों से भरे हुए वेब सीरीज देखने को मिल जाते हैं. ऐसे में हाईकोर्ट ने शुक्रवार को निर्माता एकता कपूर की वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स’ में ‘आपत्तिजनक सामग्री’ को लेकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा है कि वो इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि ‘अल्ट बालाजी’ पर प्रसारित वेब सीरीज में सैनिकों का कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी गई.
‘You are polluting minds of young generation’: #SupremeCourt slams Ekta Kapoor over her web series ‘XXX’#EktaKapoor https://t.co/VYgRM43voZ
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) October 14, 2022
Ekta kapoor High Court : न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ ने कहा कि कुछ तो किया जाना चाहिए. आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं. यह सभी के लिए उपलब्ध है. OTT (ओवर द टॉप) कंटेंट सभी के लिए उपलब्ध है. आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रहे हैं?…इसके विपरीत आप युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर रही हैं.बता दें कि कपूर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की गई है, लेकिन ऐसी कोई उम्मीद नहीं है कि मामला जल्द ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने पहले भी इसी तरह के मामले में कपूर को संरक्षण दिया था.
Must Read : नवंबर में होगा मतदान, जानें विधानसभा चुनाव 2022 का पूरा कार्यक्रम
#SupremeCourt slams #EktaKapoor and says, “Something has to be done. You are polluting the minds of the young generation of this country. It is available to all. OTT (Over The Top) content is available to all.” Read to know more.https://t.co/2DIMTaRDP1
— India TV (@indiatvnews) October 14, 2022
Ekta kapoor High Court : रोहतगी ने कहा कि सीरीज की सामग्री सदस्यता आधारित है और इस देश में पसंद की स्वतंत्रता है. इस पर, अदालत ने पूछा कि लोगों को किस तरह का विकल्प दिया जा रहा है. पीठ ने कहा कि हर बार जब आप इस अदालत में आते हैं…हम इसकी सराहना नहीं करते. हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आप पर जुर्माना लगाएंगे. श्री रोहतगी कृपया इसे अपने मुवक्किल को बताएं. सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे वकील की सेवा ले सकते हैं…यह अदालत उनके लिए नहीं है, जिनके पास आवाज है. पीठ ने कहा, ‘‘यह अदालत उनके लिए काम करती है, जिनके पास आवाज नहीं है.
Must Read : T20 world cup 2022 में इस बार सबसे मजबूर होगी ये टीम…