नई दिल्ली। Delhi Chhath Puja AAP : भारत के पूर्वोत्तर राज्य बिहार और यूपी में दिवाली के बाद छठ त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्यौहार के मद्देनजर के स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाती है और लोग अपने घर परिवार के साथ ही यह त्यौहार मनाना चाहते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की कोई कमी नहीं है, इस बात से आम आदमी पार्टी भी अनजान नहीं है और यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने इस बार छठ पर्व को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि 2 साल से कोरोना महामारी के कारण लोग इस त्यौहार को धूमधाम से नहीं बना पा रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस बार छठ पर्व के लिए ₹250000000 का आवंटन किया है.
दिल्ली इस बार बड़े स्तर पर मनाएगी छठ महापर्व। सभी सुविधाओं के साथ दिल्ली में बनेंगे 1100 घाट। Press Conference | LIVE https://t.co/5Q5x0lADmF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 14, 2022
Delhi Chhath Puja AAP : बता दें कि इस साल छठ पर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के 11100 हाथों में पूजा की तैयारी की है. उन्होंने कहा कि इन घाटों में बिजली व्यवस्था के साथ मोबाइल टॉयलेट और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि घाटों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली में छठ जैसे त्योहार के लिए 2 से 2.5 करोड रुपए के खर्च किए जाते थे लेकिन हमने इसे 10 गुना तक बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि वह ले बामुश्किल दिल्ली के 70 घाटों में छठ मनाई जाती थी लेकिन इस बार हमने पहली बार 11 घाटों को रेखांकित किया है.
Must Read : Rahul Vaidya ने करवा चौथ पर पत्नी दिशा परमार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Delhi Chhath Puja AAP : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से खुलकर इस बार त्यौहार मनाने की अपील की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए अभी भी मांस पहनने की जरूरत है और दूसरे सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मनाया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि घाटों में प्राथमिक उपचार जैसी व्यवस्थाएं भी की जा रही है जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति या फिर चोट लगने पर भक्तों को मौके पर ही इलाज मिल सके.
Must Read : परवान चढ़ रहा Sara Ali Khan और शुभमन गिल का प्यार फ्लाइट में स्पॉट हुए