नई दिल्ली। Congress Attacks On BJP : देश की सबसे पुरानी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को पेपर लीक मामले में घेरने की कोशिश की है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात में अब तक पेपर लिखकर 22 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले आरोपियों को सख्त सजा देने की जगह भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव को देखते हुए भव्य रैलियां निकालने में व्यस्त है. श्री खेड़ा ने कहा कि ऐसा क्यों होता है कि जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती है वहीं पर पेपर लीक के मामले सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात हो या उत्तर प्रदेश हर जगह भारतीय जनता पार्टी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
एक तरफ BJP गुजरात में गौरव यात्रा निकाल रही है तो दूसरी तरफ वहां पेपर लीक के 22 मामले देखे जा चुके हैं। भाजपा सरकार नौजवानों का भविष्य तबाह कर रही है।
गुजरात में लगातार हो रहे पेपर लीक जैसे गंभीर मामले में भाजपाई खामोशी का पर्दाफ़ाश करते श्री @Pawankhera – pic.twitter.com/XbNo5bhQPB
— Congress (@INCIndia) October 14, 2022
Congress Attacks On BJP : कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की गई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि स्कूल की परीक्षा हो या फिर सरकारी नौकरी में नियुक्ति की परीक्षा. हर जगह पेपर लीक से छात्रों का मनोबल टूटा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पेपर लीक होने के कारण छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है और परीक्षाएं टलती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इन सब के विपरीत भाजपा को अगर किसी बात की चिंता है तो आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव की. यही कारण है कि वहां पता नहीं किस बात का गौरव मनाते हुए गौरव यात्रा निकाली जा रही है.
Must Read : ‘हुड्डा आ जाएगा मैं चला जाऊंगा’ ऐसे ही नहीं बनते विराट कोहली…
Congress Attacks On BJP : कांग्रेसी प्रवक्ता ने कहा कि गुजरात में पिछले 27 सालों से भारतीय जनता पार्टी राज कर रही है. इसमें से कई साल हमारे भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुजरात की कमान संभाली है. इसके बाद भी पर गुजरात में भ्रष्टाचार और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित नहीं कर पाए. ऐसे में अब जब वह प्रधानमंत्री बन चुके हैं तो वे देश के छात्रों का कितना भला करेंगे ये खुद से समझने वाली बात है. पवन खेड़ा ने कहा कि धीरे-धीरे सब कुछ खत्म करने के प्रयास में भाजपा युवाओं को कमजोर कर रही है. ऐसे में देश बिकेगा नहीं या नहीं यह तो बाद की बात है लेकिन युवा जरूर बर्बाद हो जाएगा.
Must Read : परवान चढ़ रहा Sara Ali Khan और शुभमन गिल का प्यार फ्लाइट में स्पॉट हुए