Wow Urfi! इंटरनेट सनसनी बनकर लोगों को स्टाइलिश आउटफिट से रूबरू करवाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब ये कौनसा लिबाज पहन लिया कि उसे संभालने के लिए भी दूसरी लेडी को बार-बार झुकना पड़ रहा है। दरअसल दोस्तों, उर्फी जावेद ने बीती रात इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए प्री-बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज की थी। जिसके लिए उर्फी ने कुछ अलग ही हटकर बोल्ड और रिवीलिंग आउटफिट पहना था। जिसमें वे वाकई में काफी खूबसूरत और सेक्सी लग रही थी।
ये भी पढ़ें:- उर्फी जावेद और अंजलि अरोड़ा का करवा चौथ स्पेशल, वीडियो वायरल…
View this post on Instagram
Wow Urfi! लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि, ये ड्रेस पहनना उर्फी को थोड़ा भारी पड़ गया, क्योंकि, न तो वे खुद इसे संभाल पा रही थी और न ही खुद संभल पा रही थी। वे ठीक से चल भी नहीं पा रही थी। कपड़ों को संभालने के लिए एक अन्य हेलपर उनकी मदद कर रही थी। ये सब एक पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
ये भी पढ़ें:- बेहद खूबसूरत है बेड बॉय Badshah की गर्लफ्रेंड ईशा रिखी
Wow Urfi! आपका बताना चाहेंगे कि इंटरनेट की दुनिया में आउटफिट्स को लेकर तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद 15 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रही है। जिसके पहले ही उन्होंने अपने फ्रैंड्स के लिए एक प्री-बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज्ड की है। इस पार्टी में पहनी ड्रेस को लेकर भी उर्फी खूब चर्चा में आई हुई है। इस दौरान भी उन्होंने अपने फिगर को जमकर एक्सपोज किया है। पार्टी में उर्फी ने जमकर धमाल किया और केक भी काटा है।
ये भी पढ़ें:- प्रेग्नेंट आलिया के लिए झलका सासू मां नीतू कपूर का प्रेम, बेटे से बोलीं… ‘पकड़ो उसको’
ये भी पढ़ें:- सलमान खान के जीजा Aayush Sharma ने 17 दिनों में किया बॉडी ट्रांसमिशन