प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है… जानें कहां एक-दूसरे को वरमाला पहनाएंगे कियारा-सिद्धार्थ

Kiara Sidharth

Sidharth-Kiara : बॉलीवुड को रणबीर-आलिया के बाद अब इंतजार है तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का है। बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल को लेकर अब खबरें सामने आ रही हैं कि, कपल शादी को लेकर सीरियस है और जल्द ही अपने रिश्ते पर शादी की मुहर लगाने जा रहा है। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है… अचानक से ही सबकुछ होता है।

ये भी पढ़ें:- वाह रे उर्फी! अब क्या पहन लिया, संभालना पड़ रहा है….

अगले साल अप्रैल में बजेगी शहनाई
Sidharth-Kiara : कपल के लंबे समय से चल रहे अफेयर को देखने के बाद मीडिया ने कुछ तो पता लगा ही लिया है। तभी तो मीडिया रिपोर्ट्स कह रही हैं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मलहोत्रा अगले साल अप्रैल में शादी की शहनाई बजने वाली है।

ये भी पढ़ें:- उर्फी जावेद और अंजलि अरोड़ा का करवा चौथ स्पेशल, वीडियो वायरल…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) 

प्राइवेट तरीके से होगी शादी
बताया जा रहा है कि कियारा-सिद्धार्थ सबसे पहले कोर्ट मैरिज करेंगे। ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा-सिद्धार्थ अप्रैल में शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन ये शादी काफी प्राइवेट हो गई। क्यों जी, शादी से पहले ही बचत बैंक खोल लिया क्या? शादी में फैमिली मेंबर्स के अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:- ये एक्ट्रेस जो पहली बार करेगी करवा चौथ का व्रत, जाने…

दिल्ली में होगी कपल की शादी
Sidharth-Kiara : मीडिया में चल रही रिपोर्ट की माने तो कियारा और सिद्धार्थ वेडिंग दिल्ली में होगी। इसमें परिवार के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे। इस शादी में बॉलीवुड से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि कपल दिल्ली में कोर्ट रजिस्टर मैरिज करेगा और बाद में एक रिसेप्शन करेंगा। इसके बाद में एक कॉकटेल पार्टी भी ऑर्गेनाइज्ड की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अपने पहले करवा चौथ पर Mouni Roy ने मेहंदी में फ्लांट किए शिव-पार्वती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer