नई दिल्ली। Karwa Chauth 2022 : बॉलीवुड में इस साल 3 सेलिब्रिटीज कपल की शादी खासा चर्चा में रही. यह तीनों ही कपल काफी समय से मीडिया में अपने अफेयर को लेकर चर्चा में थे. इन तीन शादियों में से सिर्फ एक में फैंस को थोड़ा शॉक लग रहा था बाकी शादियां तो लगभग काफी समय से फिक्स नजर आ रही थी. खैर, अब सब की शादी हो चुकी है तो फिर आश्चर्य की बात करना गलत होगा. तो आइए जानते हैं कि वह कौन से सेलिब्रिटी हैं जो इस बार पहली बार करवा चौथ की फास्टिंग करने वाली हैं…
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का. बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल के तौर पर आज के समय में इन्हीं को देखा जा रहा है. आलिया भट्ट पहली बार अपने हबी के लिए इस बार करवा चौथ का फास्ट करने वाली हैं. हालांकि इस परिवार से जुड़े लोगों का कहना है कि आलिया भट्ट शायद ही इस बार फास्ट करेंगी क्योंकि वह गर्भवती हैं. बता दें कि 3 महीने पहले आलिया भट्ट के गर्भवती होने की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट से साझा की थी.
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है कैटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल का. दोनों की शादी में फैंस को हैरान जरूर किया था लेकिन ऐसा भी नहीं था कि इस कपल ने शादी गुपचुप तरीके से की थी. दोनों ने राजस्थान में एक ग्रैंड विवाह का आयोजन किया था. इस कपल के लिए भी यह पहला करवा चौथ होने वाला है. ऐसे में कैटरीना कैफ को करवा चौथ में तैयार होकर देखने का सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा.
Must Read : क्या आपने बनवाया PUC ? दिवाली के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल…
लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करते हैं ऋचा चड्ढा और अली फजल. यह कपल काफी पहले से एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंधने की तैयारी कर रहा था. हालंकि कोरोना महामारी और अन्य कारणों से यह शादी टलती जा रही थी. अब जब दोनों की शादी हो गई है तो फिर इस नवविवाहित जोड़े को बेसब्री से करवा चौथ का इंतजार होगा. इस कपल की शादी सबसे नवीनतम है ऐसे में दोनों एक साथ इसे एक फेस्टिवल की तरफ मनाना चाहेंगे.
Must Read : लोगों की सालों की मेहनत पर पानी फेर रहा है Facebook, कहींं आपके साथ भी…