नई दिल्ली। Nitish Kumar On Shah : कुछ समय पहले तक भारतीय जनता पार्टी के साथ बिहार में सत्ता संभालने वाले नीतीश कुमार ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह पर हमला करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उनके बारे में क्या कहें जिन्हें राजनीति की समझ ही महज 20 साल पहले हुई हो. बता दें कि नीतीश कुमार ने यह टिप्पणी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा. नीतीश कुमार ने इतना भी कहा कि आप सब अमित शाह का नाम ले रहे हैं क्या उस समय इस नाम का कोई व्यक्ति भी आंदोलन में शामिल हुआ था क्या ?? इसके आगे बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि यह लोग कब से भारत की राजनीति में आए हैं. इनका तो सफर ही 20 साल पहले शुरू हुआ इनके बारे में मैं क्या बोलूं…
#WATCH | Doesn’t everyone know about our relation with JP? Work was done under his leadership, JP Movement. We had affinity for him. They’ll tell us about JP! Do they know anything? What do they have to do with JP?: Bihar CM on HM Shah’s statement on JP Narayan & Nitish Kumar pic.twitter.com/Z1qr0rGjNf
— ANI (@ANI) October 12, 2022
Nitish Kumar On Shah : महागठबंधन में बिहार की सत्ता संभालने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि जेपी आंदोलन में हमारी क्या भूमिका थी यह हमें फिर से बताने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने किस तरह संघर्ष किया और लोक नायक के साथ जुड़े रहे यह हम ही जानते हैं इन लोगों का इन सब से कोई नाता नहीं है. नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम संघर्ष कर रहे थे तब हमारे साथ कौन था यह हम अच्छे से जानते हैं. ऐसे में मुझे उन लोगों से कोई बात करने की इच्छा नहीं है जिन्होंने यह आंदोलन देखा नहीं और अब इस पर बड़ाई के भूखे बन रहे हैं.
Must Read : क्या आपने बनवाया PUC ? दिवाली के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल…
Nitish Kumar Destr0yed Amit shah in seconds🤣🔥pic.twitter.com/sElSG0e2Pu
— Political Aaramdev (@PolityAaramdev) October 12, 2022
Nitish Kumar On Shah : बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयप्रकाश नारायण की 120 वीं जयंती के मौके पर उनके जन्म स्थल सारण जिले में एक सभा का आयोजन किया था. यहां लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अपने पूर्व साथी नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि आज जो पाक साफ कर रहे हैं वह 5 बार पलट चुके हैं ऐसे ही उनका नाम पलटूराम नहीं बना है. अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा था कि उन्हें किसी भी हाल में सत्ता चाहिए उनके आदर्श कुछ नहीं है. यही कारण है कि कल तक जिस राजद को खुले मंच से गलत बताते थे और उनकी बातों को अपमानजनक कहते थे आज उन्हीं के साथ सत्ता में बैठे हैं.
Must Read : नए MMS की तैयारी, अंजलि अरोड़ा का उर्फी जावेद के साथ…