Facebook followers Disappear : आज के समय में लोगों के लिए सोशल मीडिया काफी जरूरी प्लेटफॉर्म बन गया है. एक समय के लिए लोग अपने परिवार और दोस्तों से दूर रह सकते हैं लेकिन ज्यादा समय तक अपने सोशल मीडिया से दूर नहीं रह सकते. यही कारण है कि लोग आज के समय में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ाने और लाइक कमेंट के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि मेटा की ओर से संचालित फेसबुक में कुछ परेशानियां आ रही हैं. फेसबुक चलाने वाले कई लोगों ने आपत्ति दर्ज की है कि उनके फॉलोअर्स अचानक से कम हो गए हैं. एक के बाद एक कई कंप्लेंट दर्ज कराई जा चुकी है जिस पर फेसबुक फिलहाल कोई जवाब नहीं दे पा रहा है.
Mark Zuckerberg Loses Over 119 Million Facebook Followers https://t.co/IfmQIP7IKf pic.twitter.com/jezlmrWMEr
— NDTV News feed (@ndtvfeed) October 12, 2022
Facebook followers Disappear : इस मामले में सबसे बड़ी खबर यह है कि फेसबुक का आधार रखने वाले मार्क जुकरबर्ग कि खुद के अकाउंट से 11.9 करोड से ज्यादा फॉलोअर्स गायब हो गए हैं. यही कारण है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या में कमी आई है और अब ये 10000 से कम हो गई है. इस संबंध में बांग्लादेश छोड़कर जा चुकी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि फेसबुक ने एक तरह से सुनामी जैसे हालात कर दिए हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि अचानक से मैंने अपने 900000 फॉलोअर्स को दिए और अब सिर्फ 9000 ही 5 गए हैं. इसी आगे उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे फेसबुक की यह कॉमेडी काफी पसंद आई है.
Must Read : वीर सावरकर पर बनी फिल्म में नजर आएंगी अंकिता लोखांडे…
@facebook I lost around 15,000 Plus followers all of a sudden. What is happening? I see number of friends from the list is also dropping (without hundreds unfriended me intentionally😇). @DishaShaikh7 has same experience to share. #Facebook
— Alka Dhupkar (@Alka_Dhupkar) October 12, 2022
Facebook followers Disappear : बता दें कि अब तक फेसबुक की ओर से आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. हालांकि यह मामला खूब उछाला जा रहा है और इस पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा है कि कुछ लोगों की कंप्लेन आ रही है कि उनके फॉलोअर्स अचानक से कम हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि हमें मालूम है कि अचानक से इस गड़बड़ी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम लोगों से अपील करना चाहते हैं कि उन्हें थोड़ा संयम रखने की जरूरत है क्योंकि हम जल्द ही इसे सामान्य कर लेंगे.
Must Read : राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप कहा- सरकारी नौकरी के लिए हो रही नीलामी