नई दिल्ली। बॉलीवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (urvashi rautela) किसी ना किसी कारण से मीडिया में बनी रहती हैं. भले ही उनकी फिल्में कम रिलीज हो लेकिन उन्हें खबरों में रहना बखूबी आता है. पिछले कुछ समय से पूर्व सी ऋषभ पंत के साथ अपने खट्टे मीठे बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं. एशिया कप के बाद से लगातार देखा गया है कि उर्वशी मैच देखने के लिए क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंच रही हैं. इस दौरान उनका नाम पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज के साथ भी जोड़ा गया. इसके लिए भी काफी हद तक अभिनेत्री उर्वशी ही जिम्मेवार थी क्योंकि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट किया था जो कि पाकिस्तान के गेंदबाज से संबंधित था. इसके लिए भी उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया में काफी कुछ सुनना पड़ा था. हालांकि ट्रोलिंग से बेपरवाह उर्वशी को इन सब चीजों से कोई खास फर्क नहीं पड़ता और वह लगातार अपने मन की चीजें करती रहती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि करवा चौथ के मौके पर उर्वशी ने ऐसा क्या किया है कि एक बार फिर वो लोगों के निशाने में आ गई हैं.
दरअसल, करवा चौथ के मौके पर उर्वशी में सोशल मीडिया में एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में उर्वशी माथे में सिंदूर के साथ साड़ी पहनी हुई नजर आ रही हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि उर्वशी इस तस्वीर में काफी खूबसूरत नजर आ रही है और उनके फैंस को उनका ये लूक काफी पसंद भी आया होगा. सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहने वाली उर्वशी आए दिन अपनी तस्वीरों से फैंस को खुश करती रहती हैं. लेकिन उर्वशी की इस तस्वीर को फैंस ने आड़े हाथों लिया और ऋषभ पंत के नाम पर उनकी खिंचाई शुरू कर दी. फैंस का कहना था कि ऋषभ पंत को बख्श दो.
Urvashi Rautela wears sindoor, mangalsutra to wish people Karwa Chauth; Netizens ask her to leave Rishabh Pant alone
Read @ANI Story | https://t.co/FAxNfzJWEq#UrvashiRautela #RishabhPant #KarwaChauth2022 pic.twitter.com/NWxFDs4NOY
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2022
Must Read : ‘नेताजी’ की अस्थियां लेकर बोले अखिलेश- आज पहली बार बिन सूरज के उगा सवेरा…
बता दें कि अभी ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में काफी समय बाकी है और उर्वशी पहले ही आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत में ऋषभ पंत और उर्वशी दोनों ने हीं इशारों में रिलेशनशिप की बात को स्वीकार किया था. लेकिन इसके थोड़े ही दिनों बाद दोनों के बीच में शीत युद्ध शुरू हो गया और खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने लगे थे.
Must Read : क्या आपने बनवाया PUC ? दिवाली के बाद नहीं मिलेगा पेट्रोल…