आज पंचतत्व में विलीन होंगे ‘सियासी बदशाह’, अंतिम विदाई के लिए उमड़ा भारी हुजूम

Mulayam Singh

इटावा | Mulayam Singh Funeral: उत्तर प्रदेश की राजनीतिक के ‘सियासी बदशाह’ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे यूपी में शोक की लहर छाई हुई है। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया गया है। अपने प्रिय ‘नेताजी’ के अंतिम दर्शनों के लिए उनके प्रशंसकों और समर्थकों का भारी का हुजूम इटावा के सैफई गांव पहुंच रहा है। ऐसे में मुलायम सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ रही लाखों की भीड़ को देखते हुए सैफई में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

आज 3 बजे होगा अंतिम संस्कार
आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह को आखिरी विदाई दी जाएगी। आज सुबह 10 बजे से नुमाईश मैदान में नेताजी के समर्थक अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन कर सकेंगे और इसके बाद 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू पर साधा निशाना….

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के ये सब नेता भी होंगे शामिल
माना जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं। अभी पीएम मोदी गुजरात दौरे पर हैं। पीएम के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और भाजपा की और से यूपी सरकार के कई मंत्री और विधायक भी नेताजी को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

ये भी पढ़ें:- …तो क्या दिवाली पर दिल्ली में फोड़े जा सकेंगे पटाखे? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा..

ड्रोन से की जा रही निगरानी
Mulayam Singh Funeral: नेताजी की अंतिम यात्रा में देश भर के बड़े दिग्गज नेताओं और हजारों की संख्या में समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़ इंतेजाम किये गए हैं। सैफई में पांच बटालियन पीएसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के लिए ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- भारत के विदेश मंत्री ने की रूस की तारीफ कहा- पश्चिमी देश पाकिस्तान को हथियार देते थे हमें नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer