उज्जैन। MP Ujjain Politics : प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार की शाम मध्य प्रदेश उज्जैन शहर में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की विस्तार योजना की आधारशिला रखेंगे. हालांकि इसके पहले भाजपा और कांग्रेस इस योजना को लेकर आपस में लगातार भीड़ रहे हैं. यह सारा विवाद तब शुरू हुआ जब इस परियोजना को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की योजना बताई थी. उनके दावों को आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि किया 2019 में कमलनाथ सरकार में ही तय कर ली गई थी. उन्होंने कहा कि 300 करोड़ के करीब कि इस योजना की तैयारी काफी पहले हो चुकी थी और मंदिर के पुजारियों और समिति के सदस्यों के साथ इसे सजा भी किया जा चुका था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना को जल्द पूरा करने के लिए एक तीन स्तरीय समिति का भी गठन कर लिया गया था.
PM #NarendraModi will spend three hours in Ujjain on Tuesday during during which a special prayer will be conducted by 200 saints and priestshttps://t.co/WyQgQD0hSN
— Hindustan Times (@htTweets) October 10, 2022
MP Ujjain Politics : हालांकि कांग्रेस के दावों को झूठा बताते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी को झूठ बोलने की बुरी आदत पड़ चुकी है. श्री मिश्रा ने कहा कि मेरी कमलनाथ जी और कांग्रेस या प्रार्थना है कि कम से कम भगवान भोलेनाथ और महाकाल के काम में तो झूठ नहीं बोलते उन्हें तो बख्श देते. उन्होंने कहा कि इसका विकास प्रस्ताव 2017 में तैयार किया गया था. जिसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 1 साल में तैयार की गई थी. खुद ने कहा कि 2018 में भी शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में निविदाएं जारी की थी. लेकिन इसके बाद सत्ता भार संभालने पर कमलनाथ ने इस परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
Must Read : नहीं हो पा रही थी कमाई, 2 महिलाओं की दे दी बलि…
MP Ujjain Politics : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 23 मार्च 2020 को एक बार फिर से शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की कमान संभाली. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने एक बार फिर से महाकाल किस काम को लेकर आगे बढ़े और इस पर 856 करोड रुपए का प्रस्ताव बनकर तैयार हुआ. उन्होंने कहा कि पहले चरण के काम में 351 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं. शेष काम भी जल्द ही निपटा लिया जाएगा पहले चरण का काम खत्म होने के बाद ही पीएम मोदी आज उसका लोकार्पण करने वाले हैं.
Must Read : मेहनत करके दिखती हैं ‘खूबसूरत’, एक बार फिर किया साबित…