नई दिल्ली। Shameful Human Sacrifice : भारत में काफी समय से अंधविश्वास से पीछा छुड़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सबसे बड़े आश्चर्य की बात है कि अपने देश में पढ़े लिखे लोग भी अंधविश्वास के चक्कर में पढ़कर अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी विनाश कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला देश के सबसे लिटरेट राज्य कहे जाने वाले केरल से सामने आया है. बताया जा रहा है कि काला जादू के चक्कर में पड़कर एक दंपत्ति ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर 2 महिलाओं की बलि दी थी. मामले की जांच के बाद पुलिस मुख्य आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जांच में कुछ और आने वाले खुलासे हुए हैं जिसमें पता चला है कि उन्होंने जून में भी एक महिला की बलि दी थी.
Human Sacrifice in Kerala! Two women kidnapped and sacrificed by CPM leader Bhagaval Singh, Laila and Mohammed Shafi #keralahumansacrifice #Kerala #CPMKills https://t.co/E75Uzobnc7
— Organiser Weekly (@eOrganiser) October 11, 2022
Shameful Human Sacrifice : पुलिस की जांच में यह बात स्पष्ट हो गई है कि इन तीनों ने मिलकर जून में भी एक महिला की बलि दी थी. पुलिस पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर उस क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. हालांकि दूसरी बार आरोपी पुलिस को चकमा देने में नाकाम हुए और तीनों मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार वह अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए एक बाबा के पास गए थे जिसने उन्हें मानव बलि के लिए तैयार किया. हत्या के आरोपियों में एक दंपति है वही एक ऑटो ड्राइवर है. मृतक महिलाओं की उम्र 50 से 55 वर्ष की करीब बताई जा रही है और दोनों ही महिला सड़क किनारे लॉटरी बेचने का काम किया करती थी.
Must Read : हॉरर और कॉमेडी के साथ दिखेगा सस्पेंस का भी तड़का…
Kerala ‘Human Sacrifice’ case: Shafi alias Rasheed arrested.
Bhagaval Singh, an active CPI(M) worker(who also practices as healer) and wife in custody. 2 women said to be abducted, beheaded, buried as part of a suspected ‘witchcraft ritual’ https://t.co/USe94ZXNyg— Prasanna Viswanathan (@prasannavishy) October 11, 2022
Shameful Human Sacrifice : इस संबंध में जानकारी देते हुए कोच्चि के पुलिस आयुक्त ने बताया कि यह मानव बलि का मामला लगता है. हम कथित तौर पर उस तांत्रिक की तलाश कर रहे हैं जिस के बहकावे में आकर इन तीनों ने हत्या जैसा जघन्य अपराध किया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताए गए जगह पर खुदाई शुरू कर दी है और मृतक शरीर के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ भी कहा जा सकेगा. आरोपी दंपति की पहचान भगवंत सिंह और उसकी पत्नी लैला के रूप में हुई है जबकि ऑटो ड्राइवर का नाम रशीद उर्फ मोहम्मद शफी बताया जा रहा है. आरोपी दंपतियों पर अभी भी काला जादू का इतना ज्यादा प्रकोप है कि उनका कहना है कि जून में बलि देने पर उनके सारे आर्थिक संकट दूर हो गए थे.
Must Read : रेखा ही नहीं इन एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है महानायक का नाम