रेखा ही नहीं इन एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है महानायक का नाम

नई दिल्ली। Amitabh Bachchan affairs : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को महानायक के नाम से पुकारा जाता है. उनकी पहली फिल्म हिंदुस्तानी थी लेकिन जंजीर में मिली सफलता के बाद आज 5 दशक बीत जाने के बाद भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. आप लोग होंगे या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने नाम सभी अमिताभ बच्चन को इज्जत की निगाहों से देखते हैं. लेकिन आज हम आपको अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता हो. अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के चर्चे तो आपने भी सुने ही होंगे, लेकिन रेखा ही अकेली अभिनेत्री नहीं थी जिसके साथ महानायक का नाम जुड़ा. वही जानते हैं वह कौन सी अभिनेत्रियां थी जिसके साथ एक समय में बिग बी के अफेयर होने के खबसे सुनने को मिले…

Amitabh Bachchan affairs : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के अलावा अगर सबसे ज्यादा किसी के साथ काम किया है तो वह है परवीन बॉबी. दोनों ने कुल मिलाकर एक साथ आठ फिल्मों में काम किया है जो कि एक बहुत बड़ा आंकड़ा है. बता दें कि अपने समय में परवीन बॉबी को सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिना जाता था. एक समय में इस बात की चोरों से चर्चा थी कि अमिताभ बच्चन और परवीन एक दूसरे से शादी करेंगे. हालांकि दोनों ने में से किसी ने भी कभी भी खुले मंच पर अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया था. लेकिन बॉलीवुड को करीब से जानने वाले लोगों का कहना है कि दोनों के बीच में निश्चित तौर पर काफी कुछ था जो समय के साथ भले ही खत्म हो गया.

Amitabh Bachchan affairs :
Image Source : Outkoot India

Must Read : क्रिकेट छोड़ हुमा कुरैशी के साथ Shikhar Dhawan करेंगे रोमांस

Amitabh Bachchan affairs : परवीन बॉबी की ही समय की हीरोइन रही जीनत अमान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था. दोनों ने एक साथ फिल्में भी की और इनकी जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब सराहा. कहा जाता है कि जीनत अमान और अमिताभ बच्चन दोनों ही एक दूसरे को पसंद किया करते थे. हालांकि दोनों में से किसी ने कभी भी इस बात को मीडिया में स्वीकार नहीं किया. परवीन बॉबी हो या फिर जीनत अमान या रेखा ही क्यों ना हो अंत में अमिताभ बच्चन का दिल जीतने वाली तो जया भादुड़ी ही थी.

Must Read : ट्रेडिशनल लुक में बारिश में Urfi Javed ने पार की हॉटनेस की हदें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer