आणंद | PM Modi Nehru Gujarat : भाजपा के शासन की शुरूआत के साथ ही 2014 में कांग्रेस पर सभी घटनाक्रम के दोषी ठहराने का सिलसिला शुरू हो गया है. लगातार BJP के शीर्ष नेताओं के साथ ही छोटे कार्यकर्ता भी स्थतियों के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराते आए हैं. ऐसे में एक बार फिर से पीएम मोदी ने बिना जवाहर लाल नेहरू का नाम लिया उनपर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो सरदार वल्लभ भाई पटेल को उस समय के रियासतों का देश में विलय कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने लगभग में सभी रियासतों का निपटारा बेहतरीन तरीके से करते हुए देश को एक अखंड राष्ट्र के रूप में प्रदर्षित किया था. पीएम मोदी ने कहा कि इतने बेहतरीन नेतृत्व के बाद भी कश्मीर जैसे अहम राज्य की जिम्मेवारी किसी अन्य के पास थी. यहीं कारण है कि ये मामला हमेशा से अनसुलझा ही रह गया.
#SardarVallabhbhaiPatel resolved issues of the merger of other princely states, but “one person” could not resolve the #Kashmir issue, Prime Minister #NarendraModi said on October 10, in a veiled attack on India’s first PM #PanditJawaharlalNehru.https://t.co/jc5K4dKpad
— The Hindu (@the_hindu) October 10, 2022
PM Modi Nehru Gujarat : बता दें कि पीएम मोदी उक्त बातें गुजरात में आयोजित एक रैली के दौरान कह रहे थे. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी इस रैली को संबोधित करने के लिए खास तौर पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने यहां कहा कि उन्होंने हमेशा से सरदार पटेल के दिखाए रास्ते में चलने की कोशिश की. इसलिए वो लंबे समय से चलते आ रहे कश्मीर के विवाद में सफलता पा सके. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से सरदार पटेल की बातों का अनुसरण किया है इसलिए मुझे देश और लोगों को समझाने में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा है.
Must Read : आलिया, कैटरीना सहित ये सेलेब्स मनाएंगे अपना पहला Karva Chauth
#PMModi targets Nehru over J&K: ‘Sardar Vallabhbhai Patel resolved issues of merger of other princely states, but one person could not resolve the #Kashmir issue’
Check out the full speech here- https://t.co/QSaGo3p0w7
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) October 10, 2022
PM Modi Nehru Gujarat : पीएम मोदी ने बड़ी ही चतुराई से बिना नेहरू का नाम लिए उनपर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि सरदार साहेब द्वारा लिए गए सभी निर्णयों की तारीफ हो रही थी. उन्होंने लगभग सभी रियासतों को भारत में विलय कराने में सफलता पा ली थी लेकिन इसके बाद भी कश्मीर मसला काफी लंबे समय क चला. पीएम मोदी ने कहा कि ये तो सबको पता है कि कश्मीर के मामले को कौन देख रहा था. पीएम ने कहा कि हमने कश्मीर के मामले को खत्म कर सच में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है.
Must Read : नौ गोली लगने के बाद भी बच गए थे Mulayam Singh Yadav