टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के फोड़े पटाखें, इशान बोले- छक्के लगाना मेरी ताकत, तो क्यों करूं स्ट्राइक रोटेट

IND Vs SA Ranchi ODI

IND Vs SA Ranchi ODI: टीम इंडिया ने शिखर धवन की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट की जीत दर्ज कर ही ली। रांची में खेले गए तीन वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने अफ्रीकी टीम के ऐसे पटाखें फोड़े मानों जैसे दिवाली मन रही हो। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेलते हुए दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ियों को चारों खाने चीत कर दिया। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से रनों का तूफान आया जिसमें साउथ अफ्रीका टीम पत्तों की तरह उड़ गई।

IND Vs SA Ranchi ODI: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर के नाबाद 113 की शतकीय पारी और इशान किशन के 93 की बदौलत मैच आसानी से जीत लिया। हालांकि, इशान किशन 7 रन से शतक से चूक गए। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 161 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। अय्यर को नाबाद शतक जड़ने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें:- देश के कई राज्यों में बारिश से कोहराम, यूपी-उत्तराखंड में स्कूल बंद, गुरुग्राम में डूबे 6 बच्चे

इशान बोले- छक्के लगाना मेरी ताकत, तो क्यों करूं स्ट्राइक रोटेट
मात्र 7 रन से शतक से चूकने वाले भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने 93 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने कहा कि, कुछ खिलाड़ियों की ताकत स्ट्राइक रोटेट करना होती है जबकि, मेरी ताकत छक्के लगाना है। अगर मैं छक्के लगाकर अपना काम कर सकता हूं तो मुझे स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत नहीं है। अगर टीम इंडिया को इशान जैसे दो-चार बल्लेबाज और मिल जाए तो विपक्षी टीमों की हवाईयां उड़ती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें:- सूर्यकुमार सहित इन धुरंधर खिलाड़ियों का बल्ला वर्ल्ड कप में उगलेगा आग

IND Vs SA Ranchi ODI: इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 38 रन पर 3 विकेट, शाहबाज अहमद ने 54 रन पर एक विकेट और कुलदीप यादव ने 49 रन पर एक विकेट लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer