नई दिल्ली | T20 World cup India : यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की ओर से नहीं खेलेंगे. बुमराह ने खुद भी इस बात की पुष्टि कर दी है इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वह टीम के साथ भले ही ना हो लेकिन भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए सपोर्ट जरूर करेंगे. अब ऐसे में भारतीय टीम के लिए थोड़ी परेशानी जरूर हुई है कि कौन सा गेंदबाज उनकी जगह लेगा. हालांकि बुमराह जैसे गेंदबाज की जगह लेना किसी के लिए भी आसान नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि इन विकट परिस्थितियों में यह देखने वाली बात होगी कि कौन भारतीय टीम के लिए नया बुमराह या फिर नया हीरो बनकर उभरता है.
T20 World cup India : जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की गेंदबाजी का पूरा दारोमदार दीपक चहर, मोहम्मद शमी और और अर्शदीप के साथ भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर रहेगा. एशिया कप के बाद से भुवनेश्वर कुमार लगातार अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. हालांकि ना तो उन्हें अनुभव की कोई कमी है और ना ही उनकी क्षमताओं पर किसी को शक है. दूसरी और मोहम्मद शमी भी काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और अगर पूरी तरह से फिट हो जाता है तो इस T20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ सकते हैं. शमी के आईपीएल के आंकड़े भी कुछ इसी ओर इशारा करते हैं.
Must Read : उर्फी की ड्रेस देख लोग बोले- मैडम संभलती नहीं तो पहनती क्यों हों …
T20 World cup India : एक और जहां मोहम्मद शमी के साथ भुवनेश्वर कुमार का अनुभव है वहीं दूसरी ओर अर्शदीप के साथ ही दीपक चाहर का नाम भी खूब सुनने में मिल रहा है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी के लिए दीपक चाहर एक फेवरेट गेंदबाज रहे हैं. अब पूरी तरह से फिट है ऐसे में अगर दीपक चाहर T20 वर्ल्ड कप की लाइन लाइट लूट लेते हैं तो उसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर अर्शदीप काफी समय से आईपीएल में प्रभावित करते आए हैं. अर्शदीप विकेट चटकाने के साथ ही इकोनामी को भी नियंत्रण में रखते हैं. ऐसे में भारतीय फैंस को इंतजार होगा कि एक बार फिर से यह गेंदबाज कुछ धमाका करें और बुमराह की कमी खलने ना दें.
Must Read : श्रेयस अय्यर ने ईशान से कहा- अलग ही फ्लो में थे इसलिए मैंने…