नई दिल्ली | Iyer Ishaan video viral : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को भारत ने आसानी से जीत लिया. इस मैच में भारत की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी निखरती हुई दिखाई दी. हालांकि भारत के ओपनर शिखर धवन और शुभ्मन गिल काफी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और श्रेयस की 161 रन की साझेदारी ने भारत को आसानी से जीत दिला दी. इस साझेदारी में इशान किशन ने काफी तेज हाथ दिखाए और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 93 रन बना दिए. वहीं दूसरी ओर अय्यर ने नाबाद 113 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिला दी.
Of glorious knocks, a game-changing partnership & clinical chase! 👌 👌
Batting stars from the 2⃣nd #INDvSA ODI – @ShreyasIyer15 & @ishankishan51 – chat up after #TeamIndia‘s win in Ranchi. 👍 👍- By @ameyatilak
Full interview 📽️ 👇https://t.co/1R92v7XVTI pic.twitter.com/YVF85r1AQc
— BCCI (@BCCI) October 10, 2022
Iyer Ishaan video viral : मैच के बीच में एक समय ऐसा भी आया जब ईशान किशन को देखकर लग रहा था कि वे काफी जल्दी में है. वह अचानक से काफी आक्रमक मूड में नजर आए और एक के बाद एक बाउंड्री लगाने लगे. मैच के खत्म होने के बाद बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें श्रेयस अय्यर किशन को अपने दिल की बात कहते हुए नजर आए. अय्यर ने कहा कि मैं आपसे बात करना चाहता था लेकिन आप काफी आक्रमक मूड में नजर आ रहे थे. अय्यर ने कहा कि मुझे खुशी होती यदि आप सेंचुरी लगाते लेकिन आप अगले मैच में ऐसा कर सकते हैं. अय्यर ने यह भी कहा कि मैं आपको रोककर आपके प्राइवेसी में दखल नहीं करना चाहता था. ईशान किशन को कहा कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें देखकर काफी आनंद आ रहा था.
Must Read : आलिया, कैटरीना सहित ये सेलेब्स मनाएंगे अपना पहला Karva Chauth
Iyer Ishaan video viral : हालांकि श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी की बदौलत हम मैच को जल्दी फिनिश कर पाए. अय्यर ने कहा कि ईशान किशन नगर सेंचुरी लगा पाते तो ज्यादा खुशी होती लेकिन हम मैच जीत गए इससे बड़ी बात और क्या होगी. बता दें किस वजह से यार अभी अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. उनके पिछले छह मुकाबलों की बात करें तो इनमें से चार मैचों में उन्होंने अर्द्धशतक लगाया है और एक में शतक लगा चुके हैं. रांची में खेले गए मैच में अय्यर का शतक लगाने के बाद एक अलग ही अंदाज सामने आया था.
Must Read : नौ गोली लगने के बाद भी बच गए थे Mulayam Singh Yadav