नई दिल्ली | Sharad Pawar Welcome Visit : राकांपा (NCP) प्रमुख शरद पवार और राहुल गांधी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र पहुंचने पर NCP प्रमुख राहुल गांधी और इस यात्रा का स्वागत करने के लिए आ सकते हैं. हालांकि ये बात अभी तक किसी भी कांग्रेस या फिर राकंपा नेता द्वारा कन्फर्म नहीं की गई है, और अभी ये खबर सूत्रों के आधार पर ही बताई जा रहा है. लेकिन कांग्रेस से जुड़े एक नेता ने इस बात का दावा किया है. बता दें कि आगामी 9 नवंबर को ये यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश कर जाएगी.
#Congress president #Rahul #Gandhi and #NCP supremo #Sharad #Pawar held discussi… https://t.co/GwXmsn7QMR pic.twitter.com/2dUVpRnoyo
— F3News (@F3NewsOfficial) January 8, 2019
Sharad Pawar Welcome Visit : मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शरद पवार करे साथ उनकी पुत्री सुप्रिया सुले इस यात्रा का स्वागत करने के लिए पहुंचेगी. खबर ये भी आ रही है कि दोनों ने इस यात्रा का स्वागत करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो यात्रा का महाराष्ट्र में स्वागत करना चाहेंगे. जानकारी के अनुसार दोनों ही यात्रा का स्वागत करने के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे इसके साथ ही दोनों कुछ दूर तक चलकर राहुल गांधी के साथ सद्भाव का संदेश भी देंगे.
Muist Read : आलिया, कैटरीना सहित ये सेलेब्स मनाएंगे अपना पहला Karva Chauth
#Rahul Gandhi meets #Sharad #Pawar to put up united front against BJP: Sources https://t.co/QJhUKhYmaP pic.twitter.com/jCPTYAfkvr
— newsAnglr India (@indiaanglr) March 15, 2018
Sharad Pawar Welcome Visit : बता दें कि कांग्रेसी नेताओं के साथ ही राहुल गांधी ने इस यात्रा की शुरूआत 7 सितंबर को की थी. ये यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो कश्मीर तक जाएगी. पहले से तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार इस 3570 किमी यात्रा का समापन अगले साल होगा. फिलहाल ये यात्रा कर्नाटक मे जारी है. कांग्रेस ने राहुल के साथ इस यात्रा को शुरू करने वाले कार्यकर्ताओं को भारत यात्री कहा है. कांग्रेस समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित है औऱ उनका मानना है कि आने वाले समय में ये यात्रा पार्टी के लिए संजीवनी बन जाएगी.
Must Read : नौ गोली लगने के बाद भी बच गए थे Mulayam Singh Yadav