नई दिल्ली। Nayantara pregnant surrogacy latest : वह भी एक जमाना था जब घर में नहीं बहू के आने पर घर के बुजुर्ग नवविवाहित जोड़े पर जल्द बच्चा करने के लिए दबाव बनाने लगते थे. आज समय पूरी तरह से बदल गया है सामान्य लोग हो या फिर बॉलीवुड, हॉलिवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री या फिर कोई बड़ा राजनीतिक परिवार. अब शादी के बात कपल खुद बच्चे के लिए ज्यादा इंतजार करना पसंद नहीं करते. उदाहरण के लिए अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी देख सकते हैं. हालांकि आज के समय में तो अब शादी के बाद बच्चे के लिए 9 महीने तक का भी इंतजार करना नहीं पड़ता. यह बात सुनकर आपको जरूरत पड़ी लगेगी लेकिन यह पूरी तरह से सच है आप हाल में संपन्न हुए शादी नयनतारा और विग्नेश की देख सकते हैं.
Nayantara pregnant surrogacy latest : साउथ की सुपरस्टार ऐक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश की शादी 9 जून 2022 को संपन्न हुई थी. अभी शादी को 4 महीने भी नहीं बीते हैं और इस कपल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर इस बात को कंफर्म कर दिया है कि वे मां बाप बन गए हैं. अब आपके मन में यह बात आ रही होगी कि जरूर नयनतारा शादी के पहले ही गर्भवती हो गए होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह सब कुछ हो पाया है तो सरोगेसी से. जी हां ये नवविवाहित कपल सरोगेसी से मां बाप बना है. इस संबंध में खुद इस कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट का जानकारी दी है. इस पोस्ट के बाद से ट्विटर पर भी #surrogacy ट्रेंड कर रहा है.
View this post on Instagram
Must Read : नौ गोली लगने के बाद भी बच गए थे Mulayam Singh Yadav
Nayantara pregnant surrogacy latest : भारत में पिछले कुछ सालों में सरोगेसी काफी बढ़ चढ़के सामने आया है. सामान्य तौर पर यह उन माता-पिता उनके लिए है जो सामान्य स्थिति में मां बाप नहीं बन पा रहे हैं. खासकर ऐसी महिलाएं जो बार-बार गर्भपात या फिर अन्य कारणों से मां बनने में असक्षम हो रही हैं, उनके लिए सेरोगेसी एक सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन पिछले कुछ सालों में यह भी देखा जा रहा है कि कई सेलिब्रिटी माएं गर्भधारण से बचने के लिए यह विकल्प चुन रही है.नयनतारा के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी हाल में इसी प्रक्रिया से मां बनी हैं.
Must Read : आलिया, कैटरीना सहित ये सेलेब्स मनाएंगे अपना पहला Karva Chauth