इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का बड़ा खुलासा

India Vs Pakistan

T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि, उससे पहले ही विवादित खबरें सामने आने लगी है। जहां एक ओर टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी बेहद ही एक्सााइटेड हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक बड़ा दावा करते हुए क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया है कि, टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की टिकट 50 गुना ज्यादा कीमतों पर बेची जा रही है।

T20 World Cup 2022:  बता दें कि, इस टूर्नामेंट की शुरूआत 16 अक्टूबर से होगी और भारत-पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई लोग सोशल मीडिया के जरिए इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के विकेटकीपर Rishabh Pant और दिनेश कार्तिक का करियर

महज 5 मिनट में बिक गईं थी सारी टिकटें
रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू से ही बेहद रोमांचक चलता आ रहा है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों में इस मुकाबले को देखने की होड़ रहती है। जिसके लिए फैंस कोई भी कीमत देने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में इस मुकाबले के लिए टिकटों की भारी डिमांड के कारण ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब अधिकारिक तौर पर भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की बिक्री शुरू हुई थी तो महज 5 मिनट में सारी टिकटें बिक गईं थी।

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli के टीम इंडिया में आने से पहले और बाद का ट्रांसफॉर्मेशन

मीडिया मैनेजर ने कही ये बात…
T20 World Cup 2022:  भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों को लेकर हो रही इस मारा मारी और ब्लैक मार्केटिंग को लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मीडिया मैनेजर मैक्स एबॉट का कहना है कि, उन्हें अब तक अधिकारिक तौर पर इस तरह की कोई भी शिकायतें नहीं मिली हैं, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। उन्होंने माना कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट की काफी डिमांड है और फैंस किसी भी तरह मैच का टिकट खरीदना चाहते हैं। जिसके चलते ब्लैक मार्केंटिंग की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया के इस दावे के बाद तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को भी पता चल गया होगा कि भारतीय टीम का क्रिकेट जगत में कितना महत्व हैं। लोग इंडिया का कोई भी मैच देखना नहीं छोड़ सकते है और पाकिस्तान के साथ मुकाबला हो तो बात ही कुछ और है।

ये भी पढ़ें:- चेहरे पर मास्क लगाए कहा चल दिए ‘माही’, एयरपोर्ट से सामने आई तस्वीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer