जलपरी की तरह पानी में अठखेलियां करती दिखी विंक गर्ल…

Priya Prakash Varrier

Priya Prakash: मनोरंजन इंडस्ट्री का चमकता सितारा प्रिया प्रकाश वरियर भी किसी हॉट एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। जब बात हो पानी की तो वे पानी में भी आग लगा देती हैं। ऐसा ही कुछ हाल प्रिया प्रकाश ने अपने फैंस का कर दिया है। हाल ही में प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वे पानी में ऐसे अठखेलियां कर रही हैं जैसे पानी में से कोई जलपरी बाहर निकल कर आ गई हो। प्रिया की इन तस्वीरों पर उनके फैंस फिदा हुए जा रहे हैं।

Priya Prakash:  ये तो सभी जानते हैं कि, प्रिया प्रकाश अपने एक वीडियो के कारण रातों रात कई लोगों दिलों पर कयामत ढहा गई थी। ऐसा ही कुछ उन्होंने फिर से कर दिखाया है। प्रिया ने फी आईलैंड की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। जिनमें वे किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं।

ये भी पढ़ें:-  श्रद्धा आर्या ने साड़ी में लगाया ग्लैमरस का तड़का, देखें तस्वीरें

Wink Girl प्रिया प्रकाश बिकिनी पहन जलपरी की भांति पानी में अठखेलियां करती दिखाई दे रही हैं। जिसे देखकर उनके फैंस का पारा तो वैसे ही चढ़ गया होगा। आपको बता दें कि, प्रिया इन दिनों वेकेशन पर हैं और पानी में आग लगा रही हैं।

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के विकेटकीपर Rishabh Pant और दिनेश कार्तिक का करियर

Priya Prakash: तस्वीरों में प्रिया प्रकाश बीच समंदर में बिकनी में ऐसी कातिलाना अदाएं बिखरती नजर आ रही हैं कि कोई भी उनके इस लम्हे को मिस नहीं करना चाहेगा। इसी के साथ प्रिया प्रकाश ने इन हॉटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में ढेर सारे बीच रिलेटेड इमोजी शेयर किए हैं। आपको बता दें कि इस मलयालम एक्ट्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं। उनका सोशल अकाउंट उनकी ऐसी ही बेहतरीन और हॉट फोटोज से भरा पड़ा है।

ये भी पढ़ें:- Bipasha Basu के नए लुक ने फैंस को किया परेशान! देखें तस्वीरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer