कठुआ | Jammu Kashmir: भारतीय सुरक्षाबलों ने दिवाली से पहले जम्मू को दहलाने की कोशिश नाकाम कर दी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए राज्य के कठुआ जिले के बिलावर इलाके से स्टिकी बम का जखीरा बरामद किया है। त्योहारी सीजन में सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस की ये कार्रवाई बेहद ही सराहनीय है।
बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए 2 अक्टूबर को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी जाकिर हुसैन उर्फ जुबेर को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिलावर इलाके से कार्रवाई करते हुए तीन स्टिकी बम और तीन आईईडी जब्त की है। अभी इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- आतंकियों के बीच गरजे शाह! कहा- आतंकवाद का होगा सफाया, घाटी में होंगे चुनाव
कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/hT5rnsZpc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2022
आतंकी जुबेर से बरामद हुआ था स्टिकी बम
जम्मू कश्मीर में फिर से शांति और सदभाव स्थापित करने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास निरन्तर जारी है। जिसके चलते भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को थोड़ा सा भी आतंकी गतिविधी का इंटपुट मिलते है तो सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू कर देते हैं। इस तरह आतंकी जाकिर हुसैन उर्फ जुबेर को कठुआ से 20,000 रुपये नकद और 1 स्टिकी बम के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस को आज ये बड़ी सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें:- बेटे राहुल के साथ मां सोनिया का पैदल मार्च! कार्यकर्ताओं में फिर से भरा जोश
आतंकी नेटवर्क में महिला निभा रही थी सक्रिय भूमिका
Jammu Kashmir: आपको ये भी बता दें कि, पिछले दिनों ही राज्य के पुंछ जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पता लगाकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें महिला भी सक्रिय भूमिका में शामिल थी। इस दौरान महिला के ठिकाने से लगभग 3 किलो आईईडी बरामद किया था। इस महिला की पहचान पुंछ निवासी ‘जैतून अख्तर’ के तौर पर हुई थी।
ये भी पढ़ें:- सियासी संग्राम के बीच राजस्थान को नया जिला मिलने के संकेत!