Job Scam: लंबी बीमारी से लड़कर लालू जी थोड़ा स्वस्थ्य क्या हुए कि, अब उन पर फिर से मुसीबत आन पड़ी है। नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी धर्मपत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसी के साथ इस मामले पर आज सीबीआई ने 24 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बिहार, गुरुग्राम, दिल्ली समेत कई जगह कार्रवाई
बिहार के दिग्गज राजनेता लालू जी पर आरोप है कि जब वे रेल मंत्री थे तब उन्होंने बेरोजगार युवाओं को जॉब लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने आज जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के नाम पर दर्ज मामले में 24 जगहों पर रेड मारी है। जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी बिहार, गुरुग्राम और दिल्ली में की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- चमकीले कपड़े पहन मोनालिसा ने फैंस की उड़ाई नींदें, देखें तस्वीरें
बीमार लालू जी की बड़ी परेशानी
Job Scam: वैसे ही बिहार की राजनीति अभी गरमाई हुई है। सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर दूसरे गठबंधन से नाता जो जोड़ लिया है और लालू जी के बेटे को उपमुख्यमंत्री पद पर आसीन कर दिया है। ऐसे में अब फिर से बीमार लालू जी पर सीबीई कहर बरपाने पर उतारू हो गई है। इस मामले के अनुसार, लालू जी के कार्यालय में रेलवे में नियमों को ताक पर रखकर भर्तियां की गई और नौकरी के बदले जमीन ली गई। ऐसे में सीबीआई ने पहले तस्सली से प्रारंभिक जांच की और उसके बाद में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई ने 23 सितंबर 2021 को प्रारंभिक जांच शुरू की थी। इस मामले में सीबीआई के इंस्पेक्टर जयराज कटियार ने अपनी जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट बनाई।
ये भी पढ़ें:- एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता को दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी
घोटाले में इन सबके नाम आए सामने
CBI की जांच में कई परते खुली है जिसमें लालू जी और राबड़ी देवी के अलावा और भी कई बड़े नाम सामने आये। इसके बाद सीबीआई ने 18 मई 2022 को एफआईआर दर्ज की इसमें लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत कई और लोगों के नाम हैं। FIR में ये भी आरोप है कि लालू जी के कार्यकाल के दौरान मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, हाजीपुर, दिल्ली, पटना और जयपुर समेत कई और भी जगहों पर जमीन के बदले नौकरी दी गई थी। इस दौरान कई रेलवे के अधिकारियों ने भर्ती के लिए गाइडलाइंस का उल्लंघन किया था।
ये भी पढ़ें:- Sapna Choudhary ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख फैंस हुए कंफ्यूज