फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज होते ही दुनिया को ‘गुडबाय’ कह गए ‘अरुण बाली’

Arun Bali Passed Away

Arun Bali Passed Away: मनोरंजन इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज कलाकार अरुण बाली का निधन हो गया है। कई फिल्मों और लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ने वाले अरुण बाली ने सुबह 4ः30 बजे मुंबई में आखिरी सांस ली। आपको बताना चाहेंगे कि आज ही अरुण बाली की नई फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हुई है और वे भी दुनिया को ‘गुडबाय’ कह गए। अरुण बाली के निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।

ये भी पढ़ें:- OTT डेब्यू करेंगी सारा अली खान, कहा- अब मैं भी बन गई एक्टर…

लंबे समय से थे बीमार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 79 वर्षीय अरुण बाली काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। अरुण बाली एक दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से पीड़ित थे। डॉक्टर्स के अनुसार, ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है।

ये भी पढ़ें:- फिट बॉडी पर गिरी गाज! ग्लैमरस होना मॉडल को पड़ा भारी, जिम से किया गया बाहर

कई फिल्मों में निभाया बेहतरीन किरदार
Arun Bali Passed Away: बुलंद आवाज के धनी अरुण बाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 90 के दशक से की थी। बाली ने कई बॉलीवुड फिल्मों और बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया। बाली बॉलीवुड की ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘जब वी मेट’, ‘फूल और अंगारे’, ‘आ गले लग जा’, ‘सत्या’, ‘हे राम’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 ईडियट्स’, ‘बर्फी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘बागी 2’, ‘पानीपत’,  ‘लाल सिंह चड्ढा’ और केदारनाथ जैसी कई बड़ी और हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वे ‘बाबुल की दुआएं लेती जा’, कुमकुम जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में भी अपनी एक्टिंग का लौहा मनवा चुके हैं। अरुण बाली के निधन से उनके फैंस में उदासी छाई हुई है। कई सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-‘संजू’ ने फिर किया कमाल, दबाव में खेली आतिशी पारी, शुरूआती बल्लेबाजों ने डुबोई इंडिया की नैया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer