US Biden nuclear attack : अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन शुरू से ही रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को काफी करीब से देख रहे हैं. कई बार उन्होंने इस युद्ध को लेकर अपनी संभावनाएं जाहिर की है. ऐसे में एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि साल 1962 में क्यूबा में हुए परमाणु हमले के बाद अब एक बार फिर से परमाणु हमले का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ है. उन्होंने अपनी बात साफ तौर पर रखते हुए कहा कि जब रूस के राष्ट्रपति पुतिन युक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में परमाणु हमले की धमकी देते हैं तो उन्हें सीरियस लेने की जरूरत है. बाइडन ने कहा कि जब पुतिन यूक्रेन में हमला करने के बाद भी असफल साबित होंगे तो निश्चित तौर पर वह परमाणु हथियारों का प्रयोग कर सकते हैं. बाइडन ने यह भी कहा कि हमारा शुरू से प्रयास है कि दोनों देशों के बीच का युद्ध युद्ध खत्म हो जाए और हम अभी भी इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.
☢️ Biden warned the risk of nuclear “Armageddon” was at its highest level since the 1962 Cuban Missile Crisis, as Russia hinted at the possibility of using tactical nuclear weapons after suffering major setbacks in its invasion of Ukraine.
Follow the latest on our live blog ⬇️
— The Telegraph (@Telegraph) October 7, 2022
US Biden nuclear attack : बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार कई यूरोपीय संघ और अमेरिका इस संबंध में चेतावनी दे चुका है. कई बार कहा गया है कि दोनों देशों के बीच जारी लड़ाई में परमाणु हमले की धमकी को मजाक में नहीं लेकर गंभीरता से लेना चाहिए. इसके पहले अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार चेक सुलीवन ने कहा था कि इस बात के संकेत जरूर मिल रहे हैं कि रूस परमाणु हथियारों का प्रयोग कर सकता है, हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता. बता दे कि हमले के बाद रूस ने यूक्रेन के जिन इलाकों पर कब्जा कर लिया था उस पर एक बार फिर से यूक्रेन कब्जा कर रहा है. इन इलाकों में वो भाग भी शामिल है जिसमें हाल में रूस ने कब्जा किया था.
Must Read : कंचना के बाद से हॉरर-कॉमेडी की आ गई बाढ़…
US Biden nuclear attack : वहीं अमेरिका की ओर से लगातार राष्ट्रपति बाइडन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा परमाणु हमले की संभावना व्यक्त की जा रही है. अमेरिका का कहना है कि यदि रूस ये युद्ध हारने लगेगा तो निश्चित तौर पर परमाणु हथियार का प्रयोग करेगा. बाइडन का कहना है कि रूस की सेना लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है जिस कारण देश पर अतिरिक्त दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में हाल की आशंकाओं को देखते हुए रूस कभी भी परमाणु हमला करने के लिए तैयार रहेगा. इधर, पुतिन ने भी इस संबंध में कई बार दुनिया के सामने परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी है.
Must Read : Poonam Pandey ने बिना कपड़ों में बढ़ाया इंटरनेट का पारा