Maharashtra Dussehra Shinde Uddhav : महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से असली और नकली शिवसेना को लेकर बहस छिड़ी हुई है. दोनों ओर से लगातार एक दूसरे पर छींटाकशी की जा रही है. ऐसे में दशहरे के मेले पर भी एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने एक दूसरे की टांग खिंचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. शिवसेना के मुखपत्र सामना में उद्धव ठाकरे की पार्टी की ओर से एकनाथ शिंदे द्वारा आयोजित किए गए दशहरे के मेले को भाजपा का प्रायोजित बताया. इसके साथ ही इस पूरे कार्यक्रम को रावण दहन कार्यक्रम से ज्यादा एक फैशन शो या फिर सौंदर्य प्रतियोगिता की तरह बताया. इस लेख में यह दावा किया गया कि भीड़ दिखाने के लिए कम से कम भारतीय जनता पार्टी और नकली शिवसेना के द्वारा 50 से 100 करोड रुपए खर्च किए गए होंगे.
The #Uddhav Thackeray-led #ShivSena alleged that Maharashtra Chief Minister #EknathShinde‘s Dussehra rally was a BJP-backed event, and said that he only “read out Modi-Shah Chalisa” during his speech. https://t.co/13MlbokZIg
— National Herald (@NH_India) October 7, 2022
Maharashtra Dussehra Shinde Uddhav : मुखपत्र में यह भी दावा किया गया कि इस प्रायोजित मेले में लोगों को लाने के लिए 2000 बसें बुक की गई थी. इसके साथ ही यह भी दावा किया गया कि मेले या फिर रैली में आए हुए लोगों के खाने पीने की व्यवस्था भी कई गई जिसमें करीब 200000 से ज्यादा लोगों को खाना बांटा जाए. इस लेख में यह दावा किया गया है कि दशहरे की त्योहार के बहाने नकली शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष और मौजूदा महाराष्ट्र के सीएम ने मोदी शाह की चालीसा का पाठ किया. लेख में यह भी कहा गया कि दशहरे की रैली को जानबूझकर भव्य बना कर दिखाने की कोशिश की गई कि लोग यह समझें कि उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
Must Read : पाकिस्तान की निदा ने रोका भारत का विजयी रथ, 13 रनों से हुई हार
Uddhav Thackeray-led Sena mocks Maharshtra CM Eknath Shinde, says he just read out ‘Modi-Shah Chalisa’ at Dussehra rally https://t.co/rqhv4zTjkc
— TOI Mumbai (@TOIMumbai) October 7, 2022
Maharashtra Dussehra Shinde Uddhav : बता दें कि इस दशहरे के मौके पर दो भाग में बढ़ चुके शिवसेना द्वारा अलग-अलग दशहरे मेले का आयोजन किया गया. उद्धव ठाकरे वाले नेतृत्व ने शिवाजी मैदान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया वही मौजूदा महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा बीकेसी में भव्य सभा का आयोजन किया. इसके बाद शाम में दोनों पक्षियों द्वारा एक भव्य रैली निकाली गई. बता दें कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के अगुवाई में उन 40 विधायक और 12 सांसद भाजपा खेमे में आ गए थे. जिससे सरकार पलट गई थी और भाजपा एक बार फिर शासन में आ गई.
Must Read : आमना शरीफ ने Red Dress पहन लगाई आग, फैन्स का छूटा पसीना