Roshni Walia Strapless Dress : एक-दूसरे से खुद को बेहतर दिखाने के लिए हमारी एक्ट्रेसेज भी क्या-क्या नहीं कर जाती हैं। बस दूसरी एक्ट्रेस से खुद ज्यादा तड़कती-भड़कती नजर आनी चाहिए। फिर चाहे बदन पर जो भी कपड़ा डाला हो वह चाहे सरकता ही रहे और पब्लिक मजे लेती रहे। इसकी कौन परवाह करता है। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला एक्ट्रेस रोशनी वालिया के साथ। रोशनी वालिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रोशनी बार-बार अपने कपड़ों का संभालती नजर आ रही है। लेकिन कपड़े भी मानने को तैयार नहीं है और बार-बार बिगड़ ही जाते हैं।
ये भी पढ़ें:- रेशमी जुल्फें चाहती हैं तो जरूर खाएं ये पौष्टिक आहार
दरअसल, रोशनी वालिया देर रात एक पार्टी में पहुंची तो उनका लुक काफी बोल्ड दिखाई दिया। इस दौरान रोशनी बार-बार अपनी ड्रेस को सही करती रही और कैमरे रोशनी के इस अंदाज को कैद करते रहे। पार्टी के लिए रोशनी ने ब्लैक कलर की वन पीस ड्रेस पहनी वो भी स्ट्रैपलेस और फ्रंट से खुली हुई। अब ड्रेस स्ट्रैपलेस है तो बदन से खिसकना बड़ी बात नहीं है। ऐसे में रोशनी वालिया काफी अनकंफर्टेबल दिखाई देती रही।
View this post on Instagram
Roshni Walia Strapless Dress : अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली रोशनी वालिया की खूबसूरती झलकते देख उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:-सोनाक्षी औऱ हुमा के डबल एक्सेल की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन…
रोशनी वालिया छोटे पर्दे का मशहूर चेहरा है। उन्होंने कई टीवी शोज में शानदार एक्टिंग कर लोगों का दिल जीता है। ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ उनका लोकप्रिय टीवी शो रहा है। इसी के साथ ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ की लीड एक्ट्रेस रोशनी टीवी शो ‘रिंगा रिंगा रोजेस’ में नजर भी नजर आ चुकी हैं। यहीं नहीं, रोशनी ने बॉलीवुड में भी कदम रखा और ‘माय फ्रेंड गणेशा-4’ के साथ ही ‘मछली जल की रानी है’ में भी दिखाई दी हैं।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान की निदा ने रोका भारत का विजयी रथ, 13 रनों से हुई हार