मुंबई | Ponniyin Selvan-1 Collection : बॉलीवुड में लंबे समय से लगा हुआ ग्रहण अब दूर होता दिखाई दे रहा है. ब्रह्मास्त्र के बाद से दर्शक एक बार फिर से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचने लगे हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स ने भी जरूर राहत की सांस ली होगी. ब्रह्मास्त्र केु बाद रिलीज हुई दोनों फिल्में विक्रम वेधा के साथ ही पोन्नियिन सेल्वन-1 को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉंस मिला है. कमाई के आंकड़ों की बात करें तो ये फिल्म पूरी दुनिया में अबतक 300 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है. अभी भी फिल्म को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं. ऐसे में दूसरे वीकेंड में इस आंकड़ें के और भी उपर जाने का अनुमान है.
#PonniyinSelvan1 box office collection day 7: The epic period drama has received great occupancy for a week with multiple holidays, and the film has reached Rs 340 crores worldwide.https://t.co/FQFCZHgJGj
— Chennai Times (@ChennaiTimesTOI) October 7, 2022
Ponniyin Selvan-1 Collection : PS-1 के रिलीज होने के पहले से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था. इसके पीछे कई कारण थे जैसे लंबे अंतराल के बाद निर्देशक मणिरत्नम का फिल्म निर्देशन करना, पर्दे पर लंबे समय के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और दमदार कहानी के साथ लोगों का मनोरंजन. फिल्म को लेकर सबसे अच्छी बात ये रही है कि फिल्म को लेकर आलोचकों के साथ ही दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की सफलता के बाद लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि आपको फिल्म पसंद आई तो इसका मतलब है कि हमारी मेहनत सफल हो गई.
Must Read : आमना शरीफ ने Red Dress पहन लगाई आग, फैन्स का छूटा पसीना
Ponniyin Selvan-1 Collection : फिल्म में सितारों की भरमार है, इसके साथ ही फिल्म की थीम भी लोगों को खासा आकर्षित कर रही है. फिल्म के डायरेक्टर मणित्नम के प्रोडक्शऩ हाउस ने कमाई के संबंध में जानकारी साझा की है. ट्वीट में लिखा गया है कि ‘‘सीमाओं से परे सफलता! इस जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद’’. बता दें कि फिल्म की कहानी एक तमिल भाषा के उपन्यास से प्रेरित है. इस उपन्यास को 1955 में कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा था. जबकि इसकी कहानी चोल साम्राज्य के राजा राजराजा चोल प्रथम के शासन के शुरूआत की है. PS-1 देशभर में एक साथ 5 भाषाओं में रिलीज की गई है.
Must Read : चुपके से निकले पर मालदीव में पकडे गए विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना