करीना ने पोस्ट डालकर कहा फिल्म नंबर 67 या 68…

Kareena kapoor

नई दिल्ली। Kareena’s New Project : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का शेड्यूल काफी बिजी रहता है. फिल्म के साथ ही वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारियां यहां साझा करती रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर से करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने एक तस्वीर डाली है जिसमें वह एक बैग लेकर खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में करीना कपूर बाइक के साथ गुस्से से कैमरे को देखती हुई नजर आ रही हैं. फोटो के साथ बेबो ने कैप्शन में कुछ मजेदार लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पहला दिन सब नंबर 67 या 68 वां, इसके आगे करीना लिखती है कि चलो दोस्तों यह करते हैं.

Kareena’s New Project : हालांकि करीना कपूर खान ने इस पोस्ट में और किसी तरह की कोई जानकारी साझा नहीं की है. ना हीं बेबो ने फिल्म का नाम बताया है और ना ही अपने को एक्टर के बारे में ही कोई हिंट दिया है. हालांकि इतना जरूर है कि करीना कपूर ने अपने इस पोस्ट को बालाजी मोशन पिक्चर्स, हंसल मेहता और मुकेश छाबड़ा के साथ हैश टैग किया है. ऐसे में साफ है कि करीना कपूर का ये प्रोजेक्ट एकता कपूर के साथ है.


Must Read : सोनाक्षी औऱ हुमा के डबल एक्सेल की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन…

Kareena’s New Project : करीना कपूर के इस पोस्ट को एकता कपूर ने भी शेयर किया है. एकता कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि करीना के साथ मेरा दूसरा प्रोजेक्ट. इसके आगे एकता ने लिखा कि आगे भी और कई आएंगे क्योंकि वह मेरे लिए खास है. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान की पिछले साल लाल सिंह चड्ढा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री पूरा प्रयास करेंगी कि वह अपनी अगली फिल्म में फैंस का दिल जीत सके.

Must Read : पाकिस्तान की निदा ने रोका भारत का विजयी रथ, 13 रनों से हुई हार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer