‘संजू’ ने फिर किया कमाल, दबाव में खेली आतिशी पारी, शुरूआती बल्लेबाजों ने डुबोई इंडिया की नैया

Cricket

नई दिल्ली |  IND Vs SA ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस हार में भी एक प्लेयर की ऐसी पारी छिपी हुई है जिसने एक बार तो दक्षिणी अफ्रीकी कप्तान की सांसे थाम दी थी। जी हां, टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका की जीत को हार में बदलने की कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ी थी लेकिन उन्हें किसी दूसरे प्लेयर का साथ नहीं मिला जिसके चलते टीम इंडिया को 9 रनों से हारना पड़ा।

अफ्रीकी टीम ने पहले बल्ले और उसके बाद गेंदबाजी के दम पर पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। बारिश से बाधित मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 40 ओवर 250 रन का लक्ष्य दिया था।

ये भी पढ़ें:- T20 World cup के पहले अब इस देश को भी लगा झटका, बुमराह के जैसे…

संजू ने फिर किया कमाल, दबाव में खेली आतिशी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद ही निराशाजनक रही और उसके खिलाड़ी आया राम गया राम की तरह पवेलियन लौटते रहे। शिखर धवन और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए। इसके अलावा ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर सके। बल्कि बॉलों को और खराब कर गए। लेकिन भारत के लिए संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर नाबाद 86 रनों की पारी खेलते हुए एक बार तो मैच का रूख ही बदल दिया। संजू के साथ श्रेयस अय्यर ने भी शानदार पारी खेली। अय्यर ने 37 गेंदों पर 50 रन बनाए। भारतीय टीम निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 240 रन बना सकी।

ये भी पढ़ें:- रश्मि देसाई ने गाउन में ढाया कहर, तस्वीरें देख बढ़ी फैंस की धड़कनें…

गेंदबाजों की होती गई धुनाई
IND Vs SA ODI: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की बुरी तरह से धुनाई की और 40 ओवर में ही 249 रन ठोक डाले। इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 8 ओवर में 35 रन देकर 2 विके झटके और कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer