Chhattisgarh dussehra viral news : छत्तीसगढ़ दशहरा वायरल न्यूज :हमारे देश में त्योहारों का भी अपना ही महत्व है. सामान्य तौर पर किसी भी व्यक्ति के लिए तो हर खुशियां लेकर आती है लेकिन छत्तीसगढ़ के नगर पालिक निगम के कुछ कर्मचारियों के लिए दशहरे का त्यौहार मातम बन के आया. यहां निगम ने लिपिक को इसलिए निलंबित कर दिया क्योंकि रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान रावण के पुतले का सिर्फ धड़ जला. जबकि रावण के पुतले के दसों सर काफी प्रयासों के बाद जलने शुरू नहीं हुए. लिपिक के अलावा भी चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन सब से लिखित में जवाब मांगा गया है कि आखिर इस तरह की लापरवाही क्यों की गई.
#Dussehra: दशहरे पर रावण का सिर नहीं जला तो अधिकारियों ने क्लर्क को कर दिया सस्पेंड, जानिए पूरा मामला@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO#chhatisgarh #damtari #Ravan #RavanDahan #suspened #viral #NewsUpdates #moneycontrol https://t.co/QquFjZbefw
— Moneycontrol Hindi (@MoneycontrolH) October 7, 2022
Chhattisgarh dussehra viral news : दरअसल, धमतरी नगर पालिक निगम हर साल रावण दहन की जोर शोर से तैयारी करता है और दूर-दूर से लोग यहां इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस बार रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान लोग रावण का पुतला देखकर निगम का मजाक उड़ाते दिखाई दिए. जानकारी के अनुसार यहां जो रावण का पुतला तैयार किया गया था उसके कपड़े भी फटे हुए थे. इतना ही नहीं जब यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो सबसे ज्यादा हास्य परिस्थिति तो तब उत्पन्न हुई जब रावण के पुतले का धड़ तो जल गया लेकिन काफी प्रयासों के बाद रावण का सर जस का तस बना रहा. कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जिसके बाद अब निगम ने कार्रवाई की है.
Must Read : कंचना के बाद से हॉरर-कॉमेडी की आ गई बाढ़…
Chhattisgarh dussehra viral news : निगम ने कार्रवाई करते हुए कहा है कि कुछ अधिकारियों की लापरवाही के कारण हमारी बदनामी हुई है. इसका सीधे जिम्मेदार उन लोगों को माना जा रहा है जिनको इस बार रावण दहन की जिम्मेवारी दी गई थी. निगम का कहना है कि लिपिक को निलंबित किया जा चुका है इसके साथ ही अन्य चार लोगों को लापरवाही के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बता दे कि यहां हर साल धूमधाम से दशहरे का त्यौहार मनाया जाता रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि रावण का सर नहीं चलने के कारण कुछ अपशकुन है. लोगों का कहना है सबसे कम के कारण आने वाले समय में मिलाकर में जरूर कुछ परेशानी आने वाली है.
Must Read : Ola-Uber और Rapido पर संकट, सरकार ने बंद करने को कहा…