कुत्ते-बिल्ली भी कर सकेंगे हवाई जहाज में यात्रा, 15 अक्टूबर से बुकिंग शुरू

Akasa Air

Akasa Air : कुत्ते-बिल्ली पालने के शौकीनों के लिए बेहद ही अच्छी और बड़ी खबर है। हवाई सफर करने के दौरान अभी तक अपने पालतू जानवरों को अपने साथ नहीं ले जाया जा सकता था, लेकिन अब हवाई यात्रा के दौरान आप अपने पालतू कुत्ते-बिल्ली को अपने साथ ले जा सकेंगे और उन्हें भी आसमान की सैर करा सकेंगे। जी हां, इसकी पहल भारत की सबसे नई एयरलाइन्स आकासा एयर करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी आज शुक्रवार से अपनी उड़ानों में भी विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी नए विमान अपने बेड़े में भी शामिल कर रही है। आकासा एयर ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दे रखा है। बता दें कि, एयरलाइन इस समय प्रतिदिन 30 उड़ानें भर रही है।

15 अक्टूबर से बुकिंग शुरू
भारत की आकासा एयरलाइन्स नवंबर से पालतू कुत्ता-बिल्ली को अपने साथ फ्लाइट्स में साथ ले जाने की अनुमति देने जा रही है। अकासा एयर ने पालतू कुत्तों-बिल्लियों को केबिन और कार्गाे में अनुमति देने का बड़ा फैसला किया है। इसकी बुकिंग 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और एक नवंबर से आकासा एयर की पहली फ्लाइट पालतू जानवरों के साथ उड़ान भरेगी। कंपनी के इस फैसले से पेट्स रखने वाले लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि, अब वे अपने पेट्स को अपने साथ कहीं भी ले जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:- घर में ऐसे और इस जगह लगाए Money Plant का पौधा कभी नही सूखेगा 

नए रूट्स पर भी फ्लाइट्स की होगी शुरुआत
Akasa Air : यहीं नहीं, कंपनी इसके अलावा एक और सौगात हवाई यात्रियों को देने जा रही है। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में नए रूट्स पर भी फ्लाइट्स की शुरुआत करने जा रही है। जानकारी में सामने आया है कि, आकासा एयरलाइन्स 2023 से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी के पास 6 विमान हैं और अगले साल मार्च के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी। अपने इस नये प्रोजेक्ट के बार में एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरलाइन कंपनी आकासा एयर का परफॉरमेंस शुरू होने के पहले 60 दिनों में काफी अच्छा रहा है। ऐसे में कपंनी की अगले साल से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू करने जा रही है।

ये भी पढ़ें:- फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज होते ही दुनिया को ‘गुडबाय’ कह गए ‘अरुण बाली’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer