Ola-Uber और Rapido पर संकट, सरकार ने बंद करने को कहा…

Ola Uber Rapido Banned

Ola Uber Rapido Banned : आज के समय में लोगों की हर जरूरत मोबाइल से पूरी हो जाती है. बात ऑनलाइन खरीदारी की हो, घर बैठे खाना खाने की या फिर कहीं जाने के लिए टैक्सी या ऑटो बुक करने के लिए सब कुछ के लिए मोबाइल पर्याप्त है. ऐसे में मोबाइल फोन पर आधारित कैप कंपनियों के लिए बुरी खबर आई है. कर्नाटक राज्य में नियमों की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए Ola, Uber और Rapido जैसी कंपनियों को 3 दिन के अंदर अपनी सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार राज्य सरकार ने इनकैप सेवाओं को अवैध माना है और कहा है कि मनमाने ढंग से लोगों से किराया वसूला जा रहा है.

Ola Uber Rapido Banned : कर्नाटक राज्य परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस को तीनों कंपनियों के पास भेज दिया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि 3 दिनों के अंदर सभी का कंपनियों को अपनी सेवाएं कर्नाटक राज्य में बंद करनी होगी. इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा गया है कि लगातार लोगों द्वारा इस बात की शिकायत आ रही थी कि कैप कंपनियों द्वारा मिनिमम चार्ज ₹100 वसूला जा रहा है. जबकि राज्य सरकार द्वारा या नियम तय किया गया है कि पहले 2 किलोमीटर के लिए ऑटो चालक अधिकतम ₹30 ले सकते हैं. उसके बाद के लिए उन्हें प्रति किलोमीटर पंजाब रुपए के हिसाब से ही चार्ज करने होंगे.

Must Read : उद्धव ठाकरे ने शिंदे के दशहरे आयोजन को बताया फैशन शो, कहा- मोदी शाह की चालीसा और…

Ola Uber Rapido Banned : कर्नाटक सरकार के इस फैसले के बाद से मोबाइल फोन ऐप पर आधारित कैब कंपनियों को एक बड़ा झटका लगा है. सरकार ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि जनता काफी समय से परेशान थी और लगातार शिकायतें मिल रही थी. राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने यह साफ कर दिया है कि यह क्या आप कंपनियां किसी भी लिहाज में ऑटो रिक्शा चलाने के योग्य नहीं है क्योंकि जो नियम तय किए गए हैं वह सिर्फ और सिर्फ टैक्सियों के लिए हैं. सरकार का कहना है कि यह कंपनियां लगातार मनमाने ढंग से ऑटो रिक्शा भी चलाती है जिसमें सरकारी नियमों की धड़ल्ले से अवहेलना की जाती है.

Must Read : AAP विधायक नरिंदर कौर ने रचाई शादी, जानें कौन है दूल्हा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer