साधू वेश में घूम रहे थे बच्चा चोर ! लोगों ने कर दी पिटाई और फिर…

Durg Sadhu Chhattisgarh Viral :

दुर्ग | Durg Sadhu Chhattisgarh Viral : आज के समय में लोग चीजों पर प्रतिक्रिया देने में काफी जल्दबाजी करते हैं, जिसके कारण बाद में बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है. ऐसे मामलों में अक्सर कोई सीधा-साधा आदमी फंस जाता है. ऐसे ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सामना आाया है. बताया जा रहा है कि यहां रावण दहन के मेले के दौरान कुछ लोगों ने साधू का वेश धारण किए हुए 3 लोगों की जमकर धुनाई कर दी. लोगों का आरोप था कि साधु के वेश में वो लोग मेले में आए हुआ बच्चों को चुराने के लिए पहुंचे थे. इस बात की की अफवाह कुछ शरारती तत्वों ने उड़ा दी थी. जिसके बाद लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे उन तीनों की पिटाई शुरू कर दी. मामले को बढ़ता देख एक व्यक्ति ने मौके पर पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

Durg Sadhu Chhattisgarh Viral : पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद सबसे पहले कथित बच्चा चोर कहे जा रहे साधु वेश में मौजूद व्यक्तियों को लोगों से बचाया. इसके बाद पुलिस तीनों को लेकर मौके से थाना पहुंच गई. पुलिस की पूछताछ में ये बात साफ हो गई वो कोई बच्चा चोर नहीं थे और सभी एक साथ मेला देखने के लिए वहां पहुंचे थे. पुलिस के सामने उन्होंने ये भी बताया कि वो सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और यहां खास मेले के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि उन्होंने कुछ बच्चों से बात कर उन्हें बाजार में उपलब्ध चीजें प्रेम से खिलाया था. इसका किसी और चीज से कोई औचित्य नहीं था.

Must Read : रॉयल लुक में नजर आईं हिना खान, चुराया फैन्स का दिल…

Durg Sadhu Chhattisgarh Viral : इस संबंध में जानकारी देते हुए दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक पल्लव ने बताया कि रावण दहन मेले में 3 साधु वेशधारी घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि तीनों कुछ बच्चों से बात कर रहे थे, जिससे लोगों को इनके बच्चा चोर होने का संदेह हुआ और उन्होंने इनकी पिटाई शुरू कर दी. पुुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके बचाया और उपचार कराने के बाद ये साफ हो गया कि वो बच्चा चोर नहीं हैं. इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनावश्यक किसी के बहकावे में ना आने की अपील की.

Must Read : ‘बीबी नंबर वन’ अब किन्नर के रूप में आएंगी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer