बेंगलुरु | Sonia Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्री में शामिल होने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी भी कर्नाटक पहुंची. उनके इस कदम की जहां सोशल मीडिया में सराहना हो रही है और कांग्रेसी इसे एक हिम्मत बढ़ाने वाला कदम बता रहे हैं. वहीं कर्नाटक की सीएम मैडम सोनिया गांधी के इस रैली में शामिल होने की खबर को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं बताया है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि वो महज कुछ घंटों के लिए यहां आई थी. इसके बाद सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि सोनिया केवल थोड़ी ही देर के लिए यहां आई थीं औऱ 1 किमी तक के लिए भी यात्रा में शामिल नहीं हुई और फिर वहां से चली गईं.
Sonia Bharat Jodo Yatra : सीएम बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी की इस यात्रा का राज्य में कोई असर पड़ने वाला नहीं है. बता दें कि फिलहाल राहुल गांधी की ये भावी यात्रा कर्नाटक से होकर गुजर रही है. ऐसे में सोशल मीडिया में इस बात को जोर-शोर से कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के आने से इस यात्रा को और भी ज्यादा बल मिला है. इससे यात्रा में जुड़े लोगों में नई ऊर्जा का संचार होगा. इसके साथ ही कर्नाटक सरकार को भी ये समझ आ जाएगा कि जनता अब कैसे मूड में है.
Congress President Smt. Sonia Gandhi Ji presence in Bharat Jodo Yatra has infused new energy in Bharat Jodo Yatris in their fight against the inflation, hatred and unemployment.#BharatJodoWithSoniaGandhi pic.twitter.com/TfKBNOZoS0
— Saral Patel #BharatJodoYatra (@SaralPatel) October 6, 2022
Must Read : बड़े मियां छोटे मियां के लिए अब एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल…
Sonia Bharat Jodo Yatra : बता दें कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने गुरूवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में पहुंची थी. यहां उन्होंने राहुल गांधी के साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए पद्यात्रा में उनका साथ दिया था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मबई ने कहा कि हमें इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ता है और कोई लेना-देना भी नहीं है. हालांकि इतना जरूर है कि अगर वो थोड़ी देर और रूकती तो शायद राहुल गांधी को ये समझाने में सफल हो जाती कि इस यात्रा से कांग्रेस को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है.
Must Read : रॉयल लुक में नजर आईं हिना खान, चुराया फैन्स का दिल…