श्रीनगर | Amit Shah Jammu Kashmir Visit: आतंकवादियों की कायराना हरकतों से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौर पर हैं और उन्होंने यहां आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करते हुए पारदर्शिता के साथ चुनाव आयोजित कराने का बड़ा ऐलान किया है। इसी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री ने साफ कर दिया है कि, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:- ट्विटर पर जम्मू पुलिस से भिड़ीं मुफ्ती, कहा- गृह मंत्री ढ़ोल पीट रहे हैं और…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवादियों और उनकी शरणस्थली पाकिस्तान का कड़े शब्दों में चेता दिया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश के इस हिस्से से आतंकवाद का पूरी तरह सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन से 1990 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की समस्या ने अपने पैर जमाए और जिसके चलते 42000 निर्दाेष नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
ये भी पढ़ें:- यहां के जमाई राजा माने जाते हैं लंकापति, दशहरे पर मनाया जाता है मृत्यु का शोक
Amit Shah launches projects worth Rs 2,000 cr in Srinagar, says J-K turning into tourist hotspot from terrorist hotbed
Read @ANI Story | https://t.co/HtwFrBWsZE#JammuKashmir #AmitShah #Srinagar pic.twitter.com/6qjkF34PCB
— ANI Digital (@ani_digital) October 5, 2022
‘अब्दुल्ला एंड संस’ और ‘महबूबा एंड कंपनी’ का अस्तित्व खत्म
Amit Shah Jammu Kashmir Visit: अपने तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के अंतिम दिन बुधवार को अमित शाह ने नेशनल कॉफ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को जोरदार निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि, अब ‘अब्दुल्ला एंड संस’, ‘महबूबा एंड कंपनी’ का अस्तित्व खत्म होने जा रहा है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को विकास की दौड़ में पीछे रखने के लिए अब्दुल्ला, मु्फ्ती और नेहरू-गांधी परिवार को दोषी ठहराया। शाह ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में बहुत जल्द पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराए जाएंगे, बस निर्वाचन आयोग की ओर से अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन का इंतजार है।
ये भी पढ़ें:- ट्विटर पर जम्मू पुलिस से भिड़ीं मुफ्ती, कहा- गृह मंत्री ढ़ोल पीट रहे हैं और…