OTT डेब्यू करेंगी सारा अली खान, कहा- अब मैं भी बन गई एक्टर…

sara ali khan

मुंबई | Sara OTT Debut : बॉलीवुड फिल्मों में अपने काम का डंका बजवा चुकी सारा अब OTT में डेब्यू करने के लिए तैयार है. एकेट्रेस सारा अली खान ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. सारा अली खान पहली बार एक देशभक्ति फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ करने जा रही है. इसमें वो एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी. सारा ,उषा मेहता ( Usha Mehta ) के किरदार में नजर आएंगी. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है. इस फिल्म को पर्दे की जगह अमेजन प्राइम पर रिलीज करने की तैयारी है. इस फिल्म का निर्देशन कन्नन अय्यर करेंगे. वहीं, फिल्म की कहानी दरब फारूकी द्वारा लिखी गई है.

Sara OTT Debut : बता दें कि उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर के तौर पर कार्य करती थीं. देश की आजादी और क्रांतिकारियों को एकजुट करने में उनकी बड़ी भूमिका रही. उषा को देश की स्वतंत्रता के दौरान उनकी अहम भूमिका के लिए भी याद किया जाता है. वो सीक्रेट रेडियो सर्विस ‘कांग्रेस रेडियो’ की शुरु करने वाली महिला थीं. उनके इसी सर्विस रेडियो की मदद से जानकारियां और अन्य खबरें शेयर की जाती थीं. वो भी ऐसे समय में जब अंग्रेजों ने इसपर पाबंदी लगा रखी थी. फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और खुद सारा ने भी कहा है कि उन्होंने नहीं सोचा था कि कभी उन्हें इस तरह फिल्म करने का मौका मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


Must Read : T20 World cup के पहले अब इस देश को भी लगा झटका, बुमराह के जैसे…

Sara OTT Debut : सारा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने शुरू से ही अपने घर पर देश के लिए काफी प्यार और सम्मान देखा है. ऐसे में उन्हें शुरू से मन था कि वो इस तरह की कुछ फिल्मों में काम कर सके. हालांकि सारा मानती हैं कि इस तरह की फिल्में करने के लिए कलाकार में इंटेंस होना जरूरी है. इसलिए शायद इतने दिनों उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल पा रहे थे. सारा ने मजाक में कहा कि जब मुझे ये फिल्म ऑफर की गई तो मुझे लगा कि मैं भी एक एक्टर बन गई हूं.

Must Read : अंबानी समूह के अस्पताल को धमकी बिहार से दी गई थी, जानें क्या थे मंसूबे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer