मुंबई | Saif Mahabharat Karna Ravan : बॉलीवुड के अभिनेता सैफ अली खान को अब इंड़स्ट्री में काम करते हुए दो दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. उन्होंने इस दौरान कई फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं. फिल्म ओमकारा में उनके द्वारा निभाया गया लंगड़ा त्यागी का किरदार आद भी लोगोम के जहन में बसा हुआ है. हालांकि फिल्म आदिपुरूष में उनके रावण के गेटअप को लेकर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया में इस किरदार को लेकर काफी हंगामा चल रहा है और ये फिल्म रिलीज होने के पहले ही भारी विवाद में पड़ती दिख रही है. इन सबसे बेपरवाह सैफ अली खान ने अब एक और मंशा जाहिर कर दी है.
Saif Mahabharat Karna Ravan : सैफ ने कहा है कि वो हिंदू महाकाव्य महाभारत पर अगर फिल्म बनती है तो उसमें से भी एक किरदार निभाना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी फिल्म बनती है तो वो सिल्वर स्क्रीन पर कर्ण का किरदार निभाना चाहेंगे. सैफ का कहना है कि वो बचपन से महाभारत देखते और सुनते आ रहे हैं. उन्हें इस कथा में सबसे रोचक किरदार कर्ण का लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में यदि उन्हें मौका मिलता है को वो महाभारत में कर्ण का किरदार निभाते नजर आएंगे. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि ना तो अभी तक इस तरह की फिल्म को लेकर कोई ऑफर आया है और ना ही इसके कोई चांसेज है. ये मैंने अपने मन की इच्छा जताई है.
View this post on Instagram
Must Read : बड़े मियां छोटे मियां के लिए अब एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल…
Saif Mahabharat Karna Ravan : बता दें कि सैफ की फिल्म विक्रम वेधा हाल ही में रिलीज हुआ है और इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. जब उनसे उनके ड्रीम सब्जेक्ट पर सवाल किए गए तब उन्होंने महाभारत वाली बात कही. हालांकि उन्होंने इसके बाद ये भी साफ कर दिया कि ऐसा नहीं है कि वो किसी एक किरदार को निभाने के लिए मरे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि अलग-अलग तरह के कैरेक्टर कर सकूं जिससे की दर्शकों के बीच मेरा काम पहुंचता रहे.
Must Read : सोनिया गांधी के यात्रा में शामिल होने पर सीएम बोम्मई ने ऐसी दी प्रतिक्रिया…