Rajasthan New District Demand: राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से राजस्थान के एक कस्बे को जिले में परिवर्तित करने की मांग उठती आ रही है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जिला बनाने के लिए उठ रही मांग पर गंभीरता दिखाई है। जिसके चलते आसार जताए जा रहे हैं कि, इस बार बजट में राजस्थान को एक और नया जिला मिल सकता है।
Rajasthan New District Demand: भले ही कांग्रेस में सीएम कुर्सी के लिए संग्राम चल रहा हो, लेकिन सियासी जादूगर अशोक गहलोत ने इन सबके बीच यह संकेत देने की कोशिश की है कि अगला बजट वे ही पेश करेंगे। वर्तमान में राजस्थान के 7 संभाग और 33 जिले हैं। राजस्थान में नए जिले बनाने के लिए गठित की गई पूर्व IAS अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी लगातार इसी पर कार्य कर परीक्षण कर रही है। ऐसे में अब आगामी बजट से पहले समिति अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी। जिसके बाद जिले के गठन पर मुहर लगने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- बेटे राहुल के साथ मां सोनिया का पैदल मार्च! कार्यकर्ताओं में फिर से भरा जोश
राजस्थान में पिछले कई सालों से राजधानी जयपुर के समीप जयपुर-दिल्ली मार्ग पर कोटपूतली कस्बे को जिला बनाने की उठ रही है। नए जिलों के गठन को लेकर अब तक गठित आयोग व समितियों ने भी कोटपूतली को नया जिला बनाने की इच्छा जताई है। इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से कस्बे को जिले परिवर्तित करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सीएम गहलोत के एक बयान से कोटपूतली के लोगों के लिए राहत की खबरें आ रही है। क्योंकि, सीएम गहलोत ने नए जिलों के सवाल पर कहा कि सब कुछ संभव है। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव कोटपूतली को नया जिला बनावाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए राज्यमंत्री यादव ने पिछले दिनों ही सीएम गहलोत को ज्ञापन दिया था।
ये भी पढ़ें:- IPL का हिस्सा रह चुके क्रिकेटर पर नाबालिग से रेप का आरोप, गिरफ्तार
आगामी बजट में लग सकती है जिले पर मुहर
Rajasthan New District Demand: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को कोटपूतली प्रस्तावित जिले की रिपोर्ट तैयार करके भेज दी है। ऐसे में सरकार की इस रिपोर्ट पर मुहर लगे तो आगामी बजट में कोटपूतली को जिले का दर्जा मिलना संभव है। इसके लिए जयपुर संभागीय आयुक्त ने गत दिनों बैठक कर जयपुर व अलवर जिला कलक्टर से नए जिले के प्रस्ताव पर अलग-अलग बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी।
ये भी पढ़ें:- आतंकियों के बीच गरजे शाह! कहा- आतंकवाद का होगा सफाया, घाटी में होंगे चुनाव
वर्तमान में राजस्थान के संभाग और जिले :-
अजमेर संभाग – अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक।
भरतपुर संभाग – भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर।
बीकानेर संभाग – बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़।
जयपुर संभाग – अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर।
जोधपुर संभाग – बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही।
कोटा संभाग – बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा।
उदयपुर संभाग – बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर।