Shirlsss Larson: आज के समय में जहां लोग ग्लैमरस दिखने वाली युवतियों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं वहीं, अपनी ग्लैमरस बॉडी के कारण एक मॉडल को बदसलूकी का शिकार भी होना पड़ा है। एक फिटनेस मॉडल शर्ल्स लार्सन ने अपने साथ हुई इस बदसलूकी का राज खोलते हुए कहा कि, उन्हें जिम से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि वो ज्यादा ग्लैमरस दिख रही थी।
Shirlsss Larson: डेली स्टार में छपी एक खबर के अनुसार, खूबसूरत और फिट बॉडी रखने वाली शर्ल्स लार्सन 6 साल से जिम की मेंबर थीं, लेकिन जब वह अपने इंस्टाग्राम मिड-वर्कआउट के लिए तस्वीरें लेते हुए पकड़ी गईं, तो उन्हें जिम से निकाल दिया गया।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- बड़े मियां छोटे मियां के लिए अब एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल…
क्या पहनना या न पहनना मेरी पसंद…
मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि, मेरी मेंबरशिप समाप्त करने का कारण यह था कि मैं बेस्वाद, अनैतिक सामग्री पोस्ट करती थी। मैं उत्साही हूं, मैं मिलनसार हूं, मैं खुद को महत्वपूर्ण मानती हूं, चाहे मैं क्या पहनू या नहीं पहनू। ये मेरी पसंद है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- सैफ अली खान ने रावण के बाद महाभारत के इस किरदार को निभाने की जताई इच्छा…
मॉडल के फैंस हुए नाराज…
Shirlsss Larson: आपको बता दें कि, खूबसूरत मॉडल शर्ल्स लार्सन अपनी फिट और आकर्षक बॉडी के दम पर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में मॉडल के साथ हुए इस बर्ताव से उनके फैंस बेहद नाराज़ हैं और कमेंट्स में अपने-अपने तरीकों से मॉडल का समर्थन कर रहे हैं। उनके फैंस ने जिम की भी आलोचना की है।
ये भी पढ़ें:- रॉयल लुक में नजर आईं हिना खान, चुराया फैन्स का दिल…