बड़े मियां छोटे मियां के लिए अब एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल…

janvhi kapoor

मुंबई | Jhanvi Kapoor’s new Project : काफी समय से बॉलीवुड की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिल्म में लीड एक्टरों का नाम तो काफी पहले से ही साफ हो चुका है लेकिन एक्ट्रेस को लेकर मेकर्स माथापच्ची कर रहे थे. अब इससे जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. जो पता चला है उसके अनुसार अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आ सकती है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ की मुख्य भूमिका है.

Jhanvi Kapoor’s new Project : इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. इन दिनों बॉलीवुड की गलियारी में इस बात की चर्चा है कि इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एंट्री हो गई है. कहा जा रहा है कि मेकर्स फिल्म में एक नई एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते थे. इसलिए जाह्नवी कपूर को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. काफी सोचने के बाद अब जाह्नवी कपूर ने फिल्म के लिए हामीभर दी है. हालांकि अभी भी फिल्म में दूसरी एक्ट्रेस को लेकर सोच विचार किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)


Must Read : रश्मि देसाई ने गाउन में ढाया कहर, तस्वीरें देख बढ़ी फैंस की धड़कनें…

Jhanvi Kapoor’s new Project : फिल्म के मेकर्स इस प्रोजेक्ट को लेकर खासे उत्साहित हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी. इसी दौरान शूटिंग के लिए जाह्नवी भी साथ में जुड़ जाएंगी. फिल्म के मेकर्स इसकी शूटिंग के लिए आउटडोर जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि फिल्म की 90 % शूटिंग बाहर होगी. जो जानकारी मिली है उनके अनुसार फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, यूके और सउदी में की जाएंगी. फिल्म की मिर्माताओं की बात करें तो इस फिल्म को वासु भगनानी के साथ जैकी भगनानी मिलकर बना रहे हैं. फिल्म में अक्षय बड़े मियां तो वहीं टाइगर छोटे मियां के तौर पर नजर आने वाले हैं.

Must Read : ‘बीबी नंबर वन’ अब किन्नर के रूप में आएंगी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer