पहला मुकाबला आज, रोहित शर्मा नहीं तो कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?

Team India

IND Vs SA ODI: साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज जीत कर टीम इंडिया आज बुलंद हौसलों के साथ अब वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीका से भिड़ेगी। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे गुरूवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी जीत के इरादे से उतरेगी। इंडिया ने इससे पहले टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।

रोहित नहीं तो फिर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में टीम इंडिया पहली बार वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले टीम ने यहां वनडे मैच नहीं खेले हैं। वनडे सीरीज की सबसे खास बता ये है कि, टीम की कमान अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी। इसके अलावा अफ्रीका से वनडे मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह से बदली नजर आएगी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका अपनी टी20 सीरीज वाली टीम के साथ ही वनडे सीरीज में उतरेगी।

ये भीा पढ़ें:- T20 WorldCup के पहले पहली बार बोले कोच द्रविड़, कहा- ऑस्ट्रलिया में जरूरी है कि…

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा जौहर दिखाने का मौका
भारतीय टीम के लगभग सभी सीनियर्स प्लेयर को आराम दिया गया है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों के लिए ये अच्छा मौका होगा, इसमें सभी युवा खिलाड़ी अपना जौहर दिखा सकेंगे। माना जा रहा है कि, राहुल त्रिपाठी को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को इस सीरीज के माध्यम से खुद को साबित करना होगा।

ये भी पढ़ें:- अब सामने आया रवींद्र जडेजा का डुप्लीकेट

टीम को समझना होगा स्टेडियम के पिच का मिजाज
IND Vs SA ODI: लखनऊ का एकाना स्टेडियम एकदम नया है। यहां भारतीय टीम ने अभी तक एक भी वनडे नहीं खेला है। इस मैदान में अब तक 3 वनडे मैच हुए हैं, जो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुए हैं। इन तीनों मैचों में रनों की कमी देखी गई। लेकिन टी20 मैचों में रनों की बारिश भी हुई है। ऐसे में टीम इंडिया को इस मैदान के पिच को अच्छे से परखना भी होगा। इसी के साथ यूपी में पिछले दिनों से बारिश का दौर जारी है। आज लखनऊ में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बारिश भी मैच में विघ्न डाल सकती है।

ये भी पढ़ें:- हर क्षेत्र में फेल हुए कप्तान रोहित शर्मा, शर्मनाक रिकार्ड हुआ दर्ज

जान लें टीम इंडिया की संभावित प्लेयर लिस्ट?
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप यादव।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer