नोएडा | Fight Due To Dog : आपने कई लोगों को ये कहते सुना होगा कि वो लोग कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ाई करते हैं. कई बार बड़े लोगों को भी छोटी-छोटी बात पर लड़ते आपने जरूर देखा होगा. हालांकि ये मामला हटकर है. इस घटना में दो लोग कुत्ते के तरह नहीं बल्कि कुत्ते के कारण लड़ाई करते दिखाई दिए. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए दो लोगों को गिऱफ्तार तक करना पड़ा. सोसाइटी के एक आदमी ने झगड़ बढ़ते देख पुलिस को मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद दोनों विवाद करने वाले आरोपियों को पुलिस अपने साथ पकड़कर ले गई.
Fight Due To Dog : ये पूरा मामला नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले का है. यहां सेक्टर 74 की एक आवासीय सोसाइटी में रहने वाले दो लोगों के बीच कुत्ता भगाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद नौबत मारपीट तक की आ गई. दोनों के बीच काफी देर हाथापाई हुई और बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद भी स्थिति जब नियंत्रण में नहीं आई तो पुलिस को सूचना दे दी गई. जानकारी के अनुसार झगड़ा करने वाले में से एक सोसाइटी का गार्ड है और दूसरा उसी सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति है. दोनों के बीच झगड़े के पीछे का कारण कुत्ते को लेकर शुरू हुई बहस थी.
Must Read : बड़े मियां छोटे मियां के लिए अब एक्ट्रेस का नाम हुआ फाइनल…
Fight Due To Dog : नोएडा के थाना सेक्टर 113 के थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सेक्टर 74 स्थित एक आवासीय सोसायटी में कुत्ता भगाने को लेकर विवाद के बाद मारपीट के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि यहां रहने वाला एक व्यक्ति कुत्तो को भगाना चाहता था. इसके लिए उसने गार्ड को कहा लेकिन गार्ड ने इससे साफ इनकार कर दिया. गार्ज का कहना है कि कुत्ते ने पहले से सोसाइटी के 4 लोगों को काटा था. इसलिए वो कुत्ते के पास नहीं जाना चाहता था. अब पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर दोनों के बयान दर्ज कर रही है.
Must Read : रॉयल लुक में नजर आईं हिना खान, चुराया फैन्स का दिल…