T20 World cup के पहले अब इस देश को भी लगा झटका, बुमराह के जैसे…

Dwaine Pretorius

नई दिल्ली | T20 Worldcup 2022 : वर्ल्ड कप के पहले जहां एक ओर सभी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है वहीं लगातार खिलाड़ियों के बाहर होने की खबरें फैंस को उत्साह कम कर रही हैं. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं जो एक तरह से भारत के लिए श्रृंखला शुरू होने के पहले लग चुका झटका है. दूसरी ओर अब भारत में फिलहाल मेहमान के तौर पर खेलने आई दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए एक बुरी खबर आई है. जानकारी मिली है कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

T20 Worldcup 2022 : प्रिटोरियस के बाहर होने से साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है. इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका की टीम के द्वारा ही दी गई है. प्रिटोरियस वर्ल्ड कप के साथ भारत के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला और वनडे श्रृंखला के भी हिस्से थे. हालांकि उन्हें अब चोट के कारण इन श्रृंखलाओं से भी बाहर होने पड़ेगा. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ये जानकारी देते हुए कहा कि हमें अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारा हरफनमौला खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलता नहीं दिखेगा.


Must Read :  सोनिया गांधी के यात्रा में शामिल होने पर सीएम बोम्मई ने ऐसी दी प्रतिक्रिया…

T20 Worldcup 2022 : बता दें कि प्रिटोरियस को ये चोट तब लगी थी जब वो भारत के खिलाफ इंदौर में खेल रहे थे. इसी मैच में खेलने के समय उन्हें चोठ आई थी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा था. इसके बाद उन्हें चोट के लिए सर्जरी तक करवानी पड़ी थी. इसलिए गुरूवार से शुरू हुए एकदिवसीय श्रृंखला के लिए उनकी जगह पर मार्को जैनसेन को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि जैनसेन साउथ अफ्रीका के T20 विश्व कप टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी हैं.

Must Read :  सैफ अली खान ने रावण के बाद महाभारत के इस किरदार को निभाने की जताई इच्छा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer