अंबानी समूह के अस्पताल को धमकी बिहार से दी गई थी, जानें क्या थे मंसूबे…

Ambani Group Threat Arrested :

दरभंगा | Ambani Group Threat Arrested : देश के सबसे बड़े व्यापारी के ग्रूप समूह को मिलने वाली धमकी को लेकर पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है. अंबानी समूह के एक अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी, अब जाकर पुलिस को इस मामले में सफलता मिल गई है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार के दरभंगा जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस आरोपी को गिऱफ्तार करने के बाद अपने साथ मुंबई ले आई है और आगे की पूछताछ उससे यहीं की जाएगी.


Ambani Group Threat Arrested : इस संबंध में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने कहा कि अंबानी समूह के अस्पताल को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार को बिहार में दरभंगा जिले के मनीगाछी थानाक्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने ऐसी धमकी दी क्यों थी इस बारे में पूछताछ की जा रहा है. हालांकि अब तक उसकी बातों से ये समझ नहीं आता कि उसने सच में ऐसा कुछ प्लान किया था.

Must Read : रॉयल लुक में नजर आईं हिना खान, चुराया फैन्स का दिल…


Ambani Group Threat Arrested : पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्र है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस अपने साथ स्थानीय पुलिस की सहायती से ट्राजिट रिमांड पर ले आई है.बता दें कि आरोपी ने दो बार फोन कर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने पहले फोन ट्रेस किया जिससे की पता चल गया कि फोन कहां से किया गया था. जब उसने दोबारा संपर्क किया तो हमें आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल हो गई.

Must Read : ‘बीबी नंबर वन’ अब किन्नर के रूप में आएंगी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer