वाशिंगटन | White House Diwali 2022 : भगवान राम के 14 सालों का वनवास काटकर लौटने के दौरान लोगों ने उनका स्वागत दीए जलाकर किया था. इसके बाद से लगभग हजारों साल से ये परंपरा भारत में निभाई जाती है और लोग इस त्यौहार को दिवाली के नाम से जाना जाता है. हर साल लोगों में इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साह रहता है और पूरे विश्व में इस त्यौहार की धूम देखने को मिलती है. ऐसे में अब एक बड़ी खबर आई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की इस साल भी व्हाइट हाउस में दीपावली मनाने की योजना है. हालांकि अबतक इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन ये लगभग तय माना जा रहा है.
Dr @Swamy39
US President Joe Biden plans to celebrate Diwali at White House🍁🍁@jagdishshetty https://t.co/FtAaRiWUFA— #JaiShriRam🇮🇳ArtiSharma_VHS. (@ArtiSharma001) October 5, 2022
White House Diwali 2022 : व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां पियरे ने यहां अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हां, उनकी पिछले साल की तरह इस साल भी दीपावली मनाने की योजना है.उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी हमारे पास यह जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह आयोजन किस तारीख को किया जाएगा, लेकिन वह (बाइडन) इस कार्यक्रम को इस देश के भारतीय-अमेरिकियों और भारत के साथ साझेदारी जितना ही महत्वपूर्ण मानते हैं. इस बीच, मैरीलैंड के गवर्नर लॉरेंस होगान ने अक्टूबर को हिंदू विरासत माह घोषित किया.
Must Read :खास तरह से मनेगी दिवाली, गोबर के उत्पादों को बाजार देने के लिए…
The White House confirmed that President #JoeBiden has plans to celebrate #Diwali this year@POTUS https://t.co/1sljAGyOel
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) October 5, 2022
White House Diwali 2022 : बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल से ही व्हाइट हाउस में हर साल दीपावली मनाई जाती है. लेकिन बीच में कोरोना महामारी के कारण और ट्रंप के शासन काल में भी कुछ सालों तक ये कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अबकी बार एक बार फिर से दिवाली मनाने को लेकर तैयारी की जा रही है.
Must Read : रावण दहण के पहले आई बुरी खबर, अस्पताल में आगगली में डॉक्टर के साथ…