Ravindra Jadeja Duplicate : लगता है दुनिया में कोई भी इकलौता पैदा नहीं हुआ है। तभी तो किसी न किसी रूप में हर कहीं से किसी का भी डुप्लीकेट प्रकट हो जाता है। बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के न जाने कहां-कहां से डुप्लीकेट भीड़ में घुमते दिखाई दे जाते हैं। अब टीम इंडिया के क्रिकेट प्लेयर रवींद्र जडेजा का भी डुप्लीकेट सामने आया है। यहीं, नहीं इस डुप्लीकेट का प्रोफेशन भी क्रिकेट ही है और ये जडेजा की तरह ही एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। इनका नाम है प्रेरक मांकड, जो सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं।
प्रेरक मांकड टीम इंडिया के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के जैसे दिखते हैं। कई बार तो लोग इन्हें देखकर चकमा भी खा जाते हैं। शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप 2022 में सौराष्ट्र टीम के कप्तान जयदेव उनादकट ने अपने इस साथी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जो बिल्कुल जडेजा की तरह लग रहा है।
ये भी पढ़ें:- राहुल द्रविड़ ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा कि…
Ravindra Jadeja Duplicate : कप्तान जयदेव द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर लगातार वायरल हो रही है और लोग इन्हें जड़ेजा समझने का धोखा भी खा रहे हैं। इस तस्वीर पर जब रवीन्द्र जड़ेजा की नजर पड़ी तो वे भी अपने हमशक्ल को देखकर काफी हैरान हुए। जयदेव उनादकट ने ये तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की थी।
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका के प्लेयर को Yuzvendra Chahal ने मारी लात, आपस में भिड़े
Ravindra Jadeja Duplicate : कप्तान जयदेव उनादकट ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘जड्डू’ को टीम में पाकर खुशी हुई…। जब ये पोस्ट रवींद्र जडेजा ने देखी तो वे भी हैरान थे और उन्होंने भी इस पोस्ट पर लिखा कि, ‘हाहाहा…. काफी ज्यादा मिलता है’।
View this post on Instagram
खेल चुके हैं आईपीएल
रवींद्र जड़ेजा के हमशक्ल कहे जा रहे सौराष्ट्र के उभरते हुए खिलाड़ी प्रेरक मांकड़ ने इसी साल आईपीएल में एंट्री मारी है। मांकड़ पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में उतरे थे। मांकड़ ने भी आईपीएल के दौरान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रवींद्र जडेजा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी।
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत के बर्थ डे पर उर्वशी रौतेला ने लुटाया प्यार! Flying Kiss देकर दे दिये संकेत
ऐसा है मांकड का करियर
प्रेरक मांकड का जन्म 1994 को सौराष्ट के सिरोही में हुआ है। आईपीएल में पंजाब की ओर से पर्दापण करने वाले मांकड ने सिर्फ एक मैच खेला है और नाबाद 4 रन बनाए हैं। जबकि, उन्होंने 35 टी20 मैचों में 767 रन बनाए हैं और 10 विकेट झटके हैं। इसके अलावा मांकड ने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए करियर में 4 शतक और 19 अर्द्धशतक बनाए है। मांकड ने अबतक 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 33.38 की औसत से 1669 रन बनाए और 35 विकेट लिए हैं, जबकि, 43 लिस्ट ए मैचों में 39.79 की औसत से 1353 बनाए हैं और 30 विकेट भी लिए हैं।
ये भी पढ़ें:-बॉडी मैच कराने के नाम पर बना लिया BHU छात्रा का अश्लील वीडियो और …